Sports

ipl 2022 star bowler lasith malinga joins rajasthan royals as bowling coach mumbai indians | IPL से पहले ही इस खबर ने मचाई सनसनी, दुनिया के सबसे घातक बॉलर की इस टीम में एंट्री



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 का इस वक्त पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल क्रिकेट फैंस के लिए एक त्योहार की तरह आता है. आईपीएल के शुरू होने से पहले ही मेगा ऑक्शन हो चुका है जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ियों पर सभी 10 टीमों ने करोड़ों रुपये उड़ा दिए. कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी रही जिन्हें कोई खरीददार तक नहीं मिल पाया. लेकिन इसी बीच आईपीएल में एक नई खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है. दरअसल एक दिग्गज तेज गेंदबाज की आईपीएल में फिर से एंट्री हुई है. 
आईपीएल में सबसे घातक गेंदबाज की वापसी
आईपीएल के शुरू होने से पहले ही एक खबर ने पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. दरअसल एक घातक तेज गेंदबाज की आईपीएल में वापसी हुई है. ये गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले मलिंगा को इस टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा.  राजस्थान रॉयल्स ने मलिंगा के बॉलिंग कोच बनने की जानकारी ट्वीट करके दी है. मुंबई इंडियंस के लिए मलिंगा कई सालों तक बतौर तेज गेंदबाज खेले, लेकिन उन्होंने पिछले साल संन्यास ले लिया था. रॉयल्स के साथ टूर्नामेंट में कोच के रूप में मलिंगा की पहली भूमिका होगी.
11 साल तक मुंबई टीम में रहे मलिंगा
आईपीएल (IPL) में रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस के लिए मलिंगा ने एक दशक से ज्यादा वक्त तक क्रिकेट खेला. लसिथ मलिंगा अपने स्लिंग-शॉट एक्शन के कारण दुनिया के सबसे सफल टी 20 गेंदबाजों में से एक हैं और श्रीलंकन आइकन हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 546 और मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल (IPL) में 170 विकेट हासिल किए थे. 
इंटरनेशनल क्रिकेट में रही मलिंगा की धमक
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की कप्तानी में श्रीलंका ने 2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीता, क्योंकि वह निलंबित दिनेश चांदीमल की जगह में आए थे. हालांकि, कप्तान के रूप में उनका कुल रिकॉर्ड खराब है. उन्होंने 9 वनडे मैचों में देश का नेतृत्व किया और टीम को सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उनके नेतृत्व में, श्रीलंका ने 24 टी20 मैचों में से 15 में हार का सामना करना पड़ा था.
लसिथ मलिंगा का इंटरनेशल करियर
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) अपनी शानदार गेंदबाजी अलावा कर्ली बालों के लिए भी काफी मशहूर रहे हैं. उन्होंने 30 टेस्ट में 101 विकेट, 226 वनडे में 338 विकेट, और 84 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 107 विकेट हासिल किए हैं. वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने भारत की इस मेगा टी-20 लीग के 122 मुकाबलों में 170 शिकार किए हैं.
मलिंगा को मिला इन दिग्गजों का सपोर्ट
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को तेज गेंदबाजी सलाहकार कोच के रूप में समर्थन देने पर अपनी आपत्ति जताई थी। समिति में कुमार संगकारा, अरविंद डिसिल्वा और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज शामिल हैं. मलिंगा की सिफारिश कथित तौर पर पूर्व कप्तान और सलाहकार कोच महेला जयवर्धने की ओर से की गई थी.



Source link

You Missed

H1-B Fee Hike Called ‘Reckless,’ Likely To Hit IT Industry: US Lawmakers, Community
Top StoriesSep 20, 2025

एच1-बी फीस बढ़ोतरी को ‘अनियंत्रित’ कहा, अमेरिकी सांसदों और समुदाय का मानना है कि यह आईटी उद्योग पर भारी पड़ेगा।

वाशिंगटन: अमेरिकी सांसदों और समुदाय नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ही-1बी वीजा अनुप्रयोगों पर 1 लाख…

CAT to hold 10th All India Conference to enhance efficiency; timely justice for government employees
Top StoriesSep 20, 2025

कैट द्वारा आयोजित 10वीं अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्देश्य कार्य कुशलता बढ़ाना और सरकारी कर्मचारियों को समय पर न्याय दिलाना है।

नई दिल्ली: केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (CAT) शनिवार को भारत मंदपम में अपना 10वां अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित करेगा।…

Man rescued after 16 hours amid Chamoli cloudburst devastation
Top StoriesSep 20, 2025

चमोली में बादल फटने के विनाशकारी प्रभावों के बीच 16 घंटे के बाद एक व्यक्ति को बचाया गया

देहरादून: बुधवार रात नंदांगर क्षेत्र में एक विनाशकारी बादल फटने और अनवरत वर्षा ने विनाशकारी प्रभाव डाला, जिससे…

Pakistan extends airspace closure for Indian flights till October 24 in sixth consecutive extension
Top StoriesSep 20, 2025

पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए 24 अक्टूबर तक छहवें क्रमिक विस्तार के साथ वायुमार्ग बंद करने की समयसीमा बढ़ा दी है

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय विमानों और विमान सेवाओं के लिए वायुमार्ग बंद करने की समयसीमा…

Scroll to Top