Sports

Team India 4 Test Captain Who Captained Only Once In Test Cricket History | ये है टीम इंडिया के 4 ‘अनलकी’ कप्तान, सिर्फ एक टेस्ट मैच में मिली टीम की कमान



नई दिल्ली: टीम इंडिया का क्रिकेट इतिहास काफी पुराना और उतना ही लाजवाब भी है. आज के समय में जब टेस्ट क्रिकेट की बात होती है तो भारत सबसे मजबूत टीम मानी जाती है. भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतना कामयाब बनाने में कई बड़े खिलाड़ी और कप्तानों का योगदान हैं. टेस्ट क्रिकेट में भारत अब-तक 35 खिलाड़ियों को कप्तान बना चुकी है. कई टेस्ट कप्तान ऐसे रहे जिनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा. वहीं, कुछ कप्तान ऐसे भी थे जिन्हें कप्तानी में ज्यादा सफलता नहीं मिली हैं. लेकिन क्या आप उन कप्तानों के बारे में जानते हैं जिन्हें ज्यादा कप्तानी करने का मौका ही नई मिला. इन 35 कप्तानों में से 4 कप्तान ऐसे भी हैं जिन्होंने सिर्फ एक ही मैच में टीम की कमान संभाली हैं.
रवि शास्त्री
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भारतीय टीम के लिए टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन रवि शास्त्री को सिर्फ एक टेस्ट मैच में ही भारत की कप्तानी करने का मौका मिला था. 11 जनवरी 1988 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान रवि शास्त्री को टीम की कप्तानी करने का मौका दिया गया था. भारत ने मैच में जीत दर्ज भी थी इसके बावजूत रवि शास्त्री को इसके बाद कभी भी टेस्ट में कप्तानी का मौका नहीं मिला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 255 रन से जीत मिली थी.
चंदू बोर्डे
टीम इंडिया 1967-68 के दौरान इंग्लैंड दौरे गई थी. इस दौरे पर चंदू बोर्डे को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका दिया गया था. मंसूर अली खान पटौदी की जगह में चंदू बोर्डे को कप्तान बनाया गया था. ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया को 146 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के बाद चंदू बोर्डे को फिर कभी टीम इंडिया की टेस्ट में कमान नहीं दी गई.
हेमू अधिकारी
हेमू अधिकारी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. हेमू अधिकारी को 1958-59 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान बनाया था. ये मैच दिल्ली में खेला गया था और ये मैच ड्रॉ रहा था. ये 5 मैचों की टेस्ट सीरीज थी और इस सीरीज में भारत ने 4 कप्तान बदले थे. इस मुकाबले के बाद हेमू अधिकारी को कभी भी टेस्ट में कप्तानी का मौका नहीं मिला.
पंकज रॉय
पंकज रॉय भी उन कप्तानों में शामिल हैं जिन्हें एक टेस्ट मैच में ही कप्तानी का मौका मिला था.  भारतीय टीम 1959 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी. इस दौरे पर पंकज रॉय को दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी करने का मौका मिला था. इस मुकाबले में  इंग्लैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट स् हराया था. इस सीरीज में भारत का बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. ये पहला और आखिरी मौका था जब पंकज रॉय को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका दिया गया था.



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top