Sports

Gautam Gambhir said that that chris gayle not ab de villiers or rohit sharma give him night sleepless ipl 2022 | गौतम गंभीर की रातों की नींद उड़ाता था ये खिलाड़ी, धोनी-कोहली से खतरनाक है बल्लेबाजी



नई दिल्ली: गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को दो खिताब दिलाए हैं. वह गेंदबाजी में बहुत ही शानदार बदलाव करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब गौतम गंभीर ने उस खिलाड़ी के बारे में बताया है कि जो उनके रातों की नींद उड़ाता था. ये प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से भी खतरनाक बल्लेबाज है. 
इस प्लेयर को बताया खतरा 
गौतम गंभीर ने अब बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए एक शो में कहा है कि कप्तान के रूप में रोहित शर्मा अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने उनकी रातों की नींद उड़ा दी थी. ना क्रिस गेल, ना एबी डिविलियर्स और ना कोई  बल्कि वह रोहित शर्मा की कप्तानी से खौफ खाते थे. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 5 बार मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल खिताब दिलाया था.
रोहित शर्मा हैं शानदार बल्लेबाज 
रोहित शर्मा आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने थे. उसके बाद उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की किस्मत बदल दी. उनकी बैटिंग देखकर विपक्षी गेंदबाज अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें. वह शुरुआत में बहुत धीरज के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं और फिर बीच के ओवरों से अंत के ओवरों तक अपने गियर बदल कर मैच का पासा पूरी तरह एक ओर मोड़ लेते हैं. उन्होंने 
केकेआर को दो बार दिलाया खिताब 
गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपनी कप्तानी में 2012 और 2014 में खिताब जिताया था. गंभीर ने अपनी शानदार कप्तानी दिमाग को केकेआर टीम को कई मैच जिताए हैं. वह गेंदबाजी में बहुत ही शानदार बदलाव करते हैं. उन्होंने टीम इंडिया को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं. अभी फिलहाल वह आईपीएल से नई जुड़ी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हैं. 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top