Health

Hair Care TIPS These 3 oils will give full nutrition to the hair Best oils for hair and their benefits brmp | Hair Care TIPS: बालों को भरपूर पोषण देंगे ये 3 तेल, हेयर हो जाएंगे लंबे, मजबूत और चमकदार



Hair Care TIPS: एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बालों की बेहतर ग्रोथ और अच्छी देखभाल के लिए प्रॉपर हेयर केयर रूटीन  फॉलो करना बेहद जरूरी हो जाता है. बालों (Hair) में शैंपू करने से लेकर हेयर प्रोडक्ट्स (Hair Products) के इस्तेमाल तक कई चीजों का खास ख्याल रखना पड़ता है. बालों में ऑयलिंग (Hair Oil) करना भी इसी लिस्ट में शामिल है. बालों को घना, लम्बा, काला और मजबूत बनाने के लिए आप कुछ होममेड हेयर ऑयल का भी उपयोग कर सकते हैं. 
बालों में तेल लगाने से न सिर्फ बालों को पोषण मिलता है, बल्कि ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़िया होता है. तेल लगाने से बाल मजबूत और घने बनते हैं. लेकिन कई बार बाजार में मिलने वाले हेयर ऑयल केमिकल युक्त होते हैं, जिससे बालों को कई समस्याएं भी हो सकती हैं. ऐसे में आप कुछ नेचुरल चीजों की मदद से घर पर ही हेयर ऑयल तैयार कर सकते हैं, जो बालों का खास ख्याल रखते हैं. 
आइए नीचे जानते हैं होममेड हेयर ऑयल बनाने के तरीके और उनके फायदे
1. अनियन हेयर ऑयल के फायदे
प्याज का रस बालों के लिए काफी हेल्दी माना जाता है. इसमें मौजूद पोटैशियम बालों का झड़ना कम करके ग्रोथ में सहायक होता है. वहीं आप बालों पर प्याज के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 
सबसे पहले एक प्याज को बारीक काट लें. 
उसमें थोड़ा सा नारियल का तेल और 2 लौंग डाल कर उबाल लें. 
अब इसे ठंडा कर एक हफ्ते के लिए फ्रिज में रख दें.
फिर बालों पर नियमित रूप से इस तेल का इस्तेमाल करें.
2. कोकोनट हेयर ऑयल के फायदे
नारियल का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. हफ्ते में दो बार नारियल का तेल लगाने से बालों की ग्रोथ में काफी मदद मिलती है. 
रात को सोने से कुछ घंटे पहले नारियल के तेल से बालों की मॉलिश करें.
सुबह नहाने से पहले अपने बालों को शैंपू से धो लें.
3. आंवला हेयर ऑयल के फायदे
आंवले को विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना जाता है. जो बालों को मजबूत करके इन्हें सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद करता है. 
आंवले का तेल बनाने के लिए पहले आंवले को अच्छे से धूप में सुखा लें.
फिर इसमें तिल का तेल और नारियल का तेल मिलाकर उबाल लें. 
अब इसे किसी कंटेनर में भरकर एक हफ्ते के लिए रख दें. 
फिर इसे बालों पर अप्लाई करें.
Night skin routine: रात में सोने से पहले करें ये 5 काम, कुछ ही दिनों में बदल जाएगी चेहरे की रंगत, मिलेगा कमाल का निखार
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

PM Modi's charges regarding 'foreign infiltrators' a 'diversionary tactic' similar to that used in Jharkhand: Tejashwi
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘विदेशी घुसपैठियों’ के संबंध में लगाए गए आरोप एक ‘भटकाव की रणनीति’ हैं जैसी झारखंड में की गई थी: तेजस्वी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी…

Scroll to Top