Sports

Team India की ताकत रहे इन प्लेयर्स की सुध नहीं लेते सेलेक्टर्स, Rohit Sharma का चहेता शामिल



नई दिल्ली: जब भी कोई नया कप्तान बनता है, तो टीम में कई बदलाव होते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बहुत ही प्रचंड फॉर्म में चल रही है. उनकी कप्तानी में टीम ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती हैं. रोहित शर्मा हमेशा से ही प्लेयर्स को मौका देने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन दो प्लेयर्स ऐसे हैं, जिन्हें सेलेक्टर्स बिल्कुल भी भाव नहीं दे रहे हैं. इनमें एक खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा का चहेता है. 
टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस प्लेयर को नहीं मिली जगह 
रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को बाहर रास्ता दिखाया गया है. जबकि वरुण ने आईपीएल में घातक खेल का नजारा पेश किया था. इसी वजह से वरुण को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने खराब खेल से टीम इंडिया की नैय्या डुबा दी थी. वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों में कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे. टी20 वर्ल्ड कप के बाद वरुण को टीम से बाहर कर दिया और उन्हें दोबारा टीम में मौका नहीं मिला है. टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक वरुण चक्रवर्ती ने 6 मैच में 2 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 31 IPL मैचों में उनके नाम 36 विकेट हैं. 
रोहित के इस चहेते प्लेयर को किया बाहर
राहुल चाहर (Rahul Chahar) को कई दिग्गजों की जगह टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिली थी, लेकिन उन्हें वहां पर सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था. जहां वह बहुत ही महंगे साबित हुए, उनकी गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए. एक मैच में खिलाकर किसी भी खिलाड़ी की प्रतिभा का आकलन आप नहीं कर सकते हैं. राहुल (Rahul) को श्रीलंका (SriLanka) के खिलाफ वनडे सीरीज में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था और 22 साल के इस स्पिनर ने अपने वनडे डेब्यू पर 3 विकेट झटके थे. राहुल (Rahul) ने भारत के लिए खेलते हुए छह T20I मैच में 23.85 के ऐवरेज से सात विकेट हासिल किए हैं, लेकिन अब वह एक दम से टीम से गायब हैं. आईपीएल में राहुल चाहर को पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है. राहुल चाहर को रोहित शर्मा के खास प्लेयर्स में गिना जाता है. मुंबई इंडियंस की तरफ से दोनों ने साथ में ढेरों मैच खेले हैं. 
रोहित बने तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान 
सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान बन गए हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया रोज नई ऊंचाईयों को छू रही है. वह मैदान पर प्लेयर्स के साथ जानकारी साझा करते भी दिखते हैं, उनकी फुर्ती देखते ही बन रही है. वहीं, गेंदबाजों को भी वह निर्देश देते दिखाई देते हैं. वह फील्ड सजाने में शानदार कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है.



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 7, 2025

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इन 3 में कोई भी एक तरीका काफी – न्यूज़18 हिंदी

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इनमें कोई भी एक तरीका काफी प्रभावी बरसात…

After Assam CM's treason case order, Silchar residents sing Tagore song in protest
Top StoriesNov 7, 2025

असम के सीएम के देशद्रोह मामले के आदेश के बाद, सिलचर के निवासी विरोध में टैगोर की गीत गाते हैं

गुवाहाटी: असम के कछार जिले के सिलचर शहर के निवासी एक साथ “अमर सोनार बांग्ला, अमि तोमय भालोबासी”…

Scroll to Top