नई दिल्ली: किसी भी टीम की ओपनिंग जोड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. वह टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाती है. भारत ने कई ओपनिंग जोड़ी देखी. सचिन-सहवाग, गांगुली-सचिन और शिखर धवन-रोहित शर्मा. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को जगह नहीं मिली है. वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) को टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 22 साल का एक प्लेयर रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बन सकता है.
इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतरे थे और वह टीम के बड़ी शुरुआत दिलाने में बुरी तरह से फेल रहे थे. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल सिर्फ 33 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह इसमें बिल्कुल भी विफल रहे हैं. अब श्रीलंका के दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा 22 साल के शुभमन गिल को मौका दे सकते हैं.
पहले भी निभा चुके हैं ओपनिंग की जिम्मेदारी
शुभमन गिल पहले भी ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं, गाबा टेस्ट मैच में इस प्लेयर ने अपने दम पर भारत को जीत दिलाई थी. उनके पास अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है. उनका रोहित शर्मा के साथ जबर्दस्त तालमेल दोनों ही विकेट के तेजी से दौड़ लगाते हैं. शुभमन गिल को भारत का अगला विराट कोहली माना जाता है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाई कर सके. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वह रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर बन सकते हैं.
शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल
शुभमन गिल बहुत ही शानदार बल्लेबाज है. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. वह क्रीज पर आते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर देते हैं. गिल अभी सिर्फ 22 साल के ही हैं और उन्होंने 10 टेस्ट में 500 से अधिक रन बनाए हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में शुभमन गिल और ज्यादा चमक सकते हैं. वहीं, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर थे. गिल और रोहित ओपनिंग करते हुए टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाना चाहेंगे. जिससे बाद के आने वाले बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव ना बनें.
रोहित शर्मा हैं शानदार ओपनर
सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान बन गए हैं. अपनी धाकड़ बैटिंग से इस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीता है. उन्होंने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं. वह हमेशा से ही अपनी आतिशी बैटिंग के लिए फेमस हैं. जब रोहित शर्मा अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर शानदार शतक लगाया था. वहीं, वनडे क्रिकेट में उनके नाम 3 डबल सेंचुरी हैं, इस रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई बल्लेबाज नहीं दिखता है. वह जब मैदान पर मौजूद हों तो टीम की जीत पक्की होती है.
भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार.
48,563 MBBS and 29,080 PG seats added in six years: Centre in Rajya Sabha
NEW DELHI: There is an increase of 48,563 MBBS seats and 29,080 PG seats in the country from…

