नई दिल्ली: आईपीएल 2022 बस शुरू में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले सभी टीमें अपने रणनीति तैयार कर रहीं हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में कई दिग्गज प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा है, लेकिन अब आईपीएल 2022 से पहले ऋषभ पंत की टीम में एक दिग्गज कोच की एंट्री हुई है. आइए जानते हैं, उनके बारे में.
दिल्ली कैपिटल्स में हुई इस प्लेयर की एंट्री
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 से पहले ही अपनी टीम में धाकड़ फिल्डिंग कोच बीजू जॉर्ज को शामिल किया है. बीजू कोचिंग स्टाफ में हेड कोच रिकी पोंटिंग, उनके हमवतन शेन वॉटसन, जेम्स होप्स और भारत के पूर्व क्रिकेटरों अजीत अगरकर और प्रवीण आमरे की मौजूदगी वाले कोचों के क्वालिटी लाइन-अप में शामिल होंगे. बीजू जॉर्ज को मोहम्मद कैफ की जगह टीम में शामिल किया है. उनके पास अपार अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है.
Acid attack on beauty parlour owner on outskirts of Patna
PATNA: A beauty parlour owner was allegedly attacked with acid in Mokama on the outskirts of Patna, police…

