Health

kachcha badam face pack benefits skin care tips to become young glowing skin tips wrinkles treatment samp | Kachcha Badam Skin Care: 10 साल जवान बना देगा कच्चा बादाम, मिलेगी गजब की चमक, झुर्रियां होंगी गायब



आजकल ‘काचा बादाम गाना’ काफी वायरल हो रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कच्चा बादाम आपको 10 साल जवान बना सकता है. दरअसल, बादाम में मौजूद विटामिन ई और अन्य पोषक तत्व स्किन को अंदर से हेल्दी बनाकर चमकदार बनाते हैं. आइए जानते हैं कि चेहरे पर कच्चा बादाम कैसे लगाया जा सकता है. जिससे फेस ग्लो बढ़ जाएगा और झुर्रियां भी गायब हो जाएंगी.
Kachcha Badam Face Pack: कैसे बनाएं कच्चा बादाम फेस पैककच्चा बादाम का फेस पैक बनाने के लिए आपको 3 कच्चे बादाम को पीसकर पाउडर बनाना है. इस बादाम पाउडर को एक कटोरी में डालकर 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें. ऑयली स्किन के लिए शहद की जगह गुलाब जल मिला सकते हैं. अब इस कच्चा बादाम फेस पैक को चेहरे व गर्दन पर लगाकर 20 मिनट सूखने दें. फेस पैक सूखने के बाद चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें और फिर साफ पानी से धो लें.
ये भी पढ़ें: Nighttime Skin care: दूध और चावल से रातभर में हो जाएगा कमाल, सुबह तक बदल जाएगी रंगत
Kachcha Badam Face Pack Benefits: कच्चा बादाम फेस पैक लगाने से क्या होता है?
1. 10 साल जवान दिखते हैंझुर्रियां, झाइयां और ढीली त्वचा आपको कम उम्र में ही बूढ़ा बना सकती हैं. लेकिन बादाम में मौजूद विटामिन ई चेहरे की कोशिकाओं को पोषण देकर स्वस्थ बनाता है. जिससे झुर्रियां, झाइयां खत्म हो जाती हैं और स्किन टाइट होने लगती है. इससे आपकी उम्र 10 साल कम लगने लगती है.
2. चमकदार बनता है चेहरागर्मी में धूप के कारण चेहरे की रंगत गहरी हो जाती है. लेकिन कच्चा बादाम फेस पैक आपके रंग को हल्का करके चमक लाता है. यह स्किन को एक्सफोलिएट करके डेड स्किन सेल्स को निकाल देता है और रंग गोरा बनाता है.
ये भी पढ़ें: गाय का दूध पीएंगे तो नहीं होगा कोरोना! रोज 1 गिलास पीने से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
3. होंठो को गुलाबी बनाता हैचेहरे की तरह यह होंठो से भी डेड स्किन सेल्स को हटाकर उन्हें गुलाबी रंग देता है. इसके साथ ही होंठो को नमी मिलती है और वह मुलायम बनने लगते हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Telangana ACB Unearths Rs.2 Cr Disproportionate Assets of TGSPDCL Officer
Top StoriesSep 16, 2025

तेलंगाना एसीबी ने टीजीएसपीडीसीएल अधिकारी के असमान्य संपत्ति के 2 करोड़ रुपये उजागर किए।

हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीसीबी) के जासूसों ने मंगलवार को टीजीएसपीडीसीएल इब्राहिमबाग असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, अम्बेडकर एरुगु के…

Scroll to Top