Sports

South Africa Selection Convenor Big Statement Anrich Nortje May Not Play In IPL 2022 cricket | दिल्ली कैपिटल्स को मिल सकता है कभी ना भूलने वाला दर्द, पूरे IPL से बाहर होगा ये प्लेयर



नई दिल्ली: आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने वाला है. सभी टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. शेड्यूल के ऐलान के बाद सभी टीमों के कैंप भी शुरू हो चुके हैं और खिलाड़ियों ने टीम के साथ प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया हैं. इन सब के बीच आईपीएल के आगाज होने से पहले ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दिल्ली के एक तेज गेंदबाज पर आईपीएल 2022 से बाहर होने का संकट मंडरा रहा है. एक ऐसा गेंदबाज जिसे दिल्ली की टीम सबसे बड़ा मैच विनर भी मानती हैं.
दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी का दारोमदार एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान, लुनगी एंगिडी जैसे घातक गेंदबाजों पर है. लेकिन खबरों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका  के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया अभी भी फिट नहीं हुए हैं. एनरिक नॉर्खिया आगामी सीजन से बाहर हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने नवंबर से ज्यादा गेम नहीं खेले है, ऐसे में मेडिकल टीम उनके आईपीएल में शामिल होने को लेकर अपडेट बाद में जारी करेगी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चयन समिति के अधिकारी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया कि एनरिक नॉर्खिया का आईपीएल में खेलना मुश्किल है. वो चोट की वजह से नवंबर से ही ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके हैं. 
गंभीर चोट से जूझ रहा ये खिलाड़ी
एनरिक नॉर्खिया कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं. वो चोट की वजह से नवंबर से ही ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके हैं. नॉर्खिया उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. दिल्ली ने नॉर्खिया को 6.50 करोड़ देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम साउथ अफ्रीका में जगह नहीं मिली हैं. नॉर्खिया अगर आईपीएल 2022 से बाहर होते हैं तो ये दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका होगा. 
मैच विनर है कैपिटल्स का ये प्लेयर
एनरिक नॉर्खिया अपने 4 ओवर में पूरे मैच को बदलने का दम रखते है. नॉर्खिया की रफ्तार के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं. नॉर्खिया ने अब तक आईपीएल करियर में 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.65 इकोनॉमी से 34 विकेट अपने नाम किए हैं. नॉर्खिया का पिछले दो सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था. 2020 में नॉर्खिया ने 8.39 इकोनॉमी रेट से 22 विकेट हासिल किए थे. वहीं पिछले सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 6.16 की इकोनॉमी रेट से 12 विकेट हासिल किए थे.
सीजन 15 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम
ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेबर, डेविड वॉर्नर, कमलेश नागरकोटी, सरफराज खान, मिचेल मार्श, केएस भरत, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश धुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे,लुंगी नगिडी, टिम सीफर्ट, विकी ओस्तवाल.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top