Sports

MCC Has Announced Its New Code Of Laws For 2022 Law Of Cricket Mankad MCC | क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव, अगर बल्लेबाजों ने ऐसा किया तो तुरंत माने जाएंगे आउट



नई दिल्ली: क्रिकेट का खेल भी वक्त के साथ-साथ लगातार बदलता जा रहा है. खेल को और रोमांचक बनाने के लिए क्रिकेट के नियमों में भी आए दिन बदलाव देखने को मिल रहे हैं. क्रिकेट के नियम तय करने का काम एमसीसी (मेलबर्न क्रिकेट क्‍लब) का होता है. एमसीसी ने बुधवार को क्रिकेट में कुछ नए कानून लाने का फैसला किया है. कुछ ऐसे नियम जो खेल को और रोमांचक बना देंगे. इस बार मांकडिंग के नियम में भी बदलाव हुआ है. ये क्रिकेट का वो नियम है जो लगातार विवादों में रहता है और इस पर लगातार चर्चा भी देखने को मिलती है. इनमें से कई नियमों का ट्रायल ईसीबी ने द हंड्रेड सीरीज में किया था.
मांकडिंग के नियम में हुआ बदलाव
एमसीसी ने इस बार मांकडिंग के कानून में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. मांकडिंग का कानून हमेशा विवादों से घिरा रहा है, लेकिन ये एक क्रिकेट का हिस्सा है जो आगे भी रहेगा. अभी तक मांकडिंग को लॉ 41 अनफेयर प्ले यानि खेलभावना के खिलाफ माना जाता था. किसी गेंदबाज द्वारा मांकडिंग करने पर उस गेंदबाज को आलोचना का सामना भी करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मांकडिंग के लॉ को अब लॉ 41 (अनफेयर प्ले) से बदल कर लॉ 38 कर दिया गया है. यानि अब मांकडिंग को रनआउट के तहत रखा जाएगा और इसे खेलभावना के खिलाफ नहीं माना जाएगा.
क्‍या है मांकडिंग करने का नियम
मांकडिंग का नियम मेलबर्न क्रिकेट क्लब के द्वारा बनाए गए हैं इन नियम के अनुसार अगर नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले ही अपना क्रिज छोड़ देता है यानी जब गेंदबाज सामान्‍य रूप से गेंद रिलीज करने वाला होता है उससे पहले बल्लेबाज क्रिज के बाहर निकल जाता है तो गेंदबाज उसे रन आउट कर सकता है, लेकिन गेंदबाज रन आउट करने में असफल रहता है तो अंपायर को डेड बॉल की घोषणा करनी होती है. 
अश्विन का मांकडिंग से पुराना नाता
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मांकडिंग से पुराना नाता रहा हैं. अश्विन हमेशा मांकडिंग के पक्ष में रहे हैं. IPL 2019 में रविचंद्रन अश्विन ने जॉस बटलर को माकंडिंग से आउट कर विवाद को जन्‍म दे दिया. उस समय इस मुद्दे पर काफी लंबी बहस चली थी लेकिन अब एमसीसी ने इस नियम को बदल के कहीं ना कहीं सब साफ कर दिया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ था जब अश्विन ने बल्‍लेबाज को रन-आउट करने के लिए मांकडिंग का सहारा लिया हो. इससे पहले 2012 में ऑस्‍ट्रेलिया में अश्विन ने श्रीलंका के लाहिरु थिरिमाने को भी इसी तरह रन-आउट किया था. हालांकि कप्‍तानी कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने अपील वापस ले ली.
इन नियमों में भी हुआ बदलाव
एमसीसी ने बल्लेबाजों के लिए भी एक नियम बदला है. नए नियम के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी के आउट हो जाने के बाद आने वाला नया बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा भले ही इससे पहले पिछले बल्लेबाजों ने आउट होने से पहले जगहें बदल ली हो. एमसीसी ने अब क्रिकेट में गेंद को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दिया है. पहले इसे केवल कोविड19 की वजह से लागू किया गया था लेकिन अब एमसीसी इसे कानून बना रही हैं. 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top