Uttar Pradesh

अलीगढ़:-मंदिर में जब नंदी ने पिया दूध तो जानिए आगे क्या हुआ



आज तक देशभर में कई बार ऐसा सुनने और देखने को मिला जब भगवान मूर्तियों ने दूध पी लिया.एक बार फिर ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ के शिव मंदिर में देखने को मिला.जहां शिव मंदिर में विराजमान नंदी की मूर्ति ने दूध पी लिया.इस खबर के फैलने से मंदिरों में भक्तों की लाइन लग गई.यह चमत्कार को जो कोई भी देख रहा है वह हैरान रह गया.लोगों का कहना है कि दूध की चम्मच जब नंदी के मुंह से लगाते हैं तो वह उसे पी लेते हैं नंदी के दूध पी लेने की खबर गांव–गांव शहर–शहर फैल गई और भगवान शिव के मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतार लग गई.
नंदी की मूर्ति द्वारा दूध पीने के बारे में जिसने भी सुना वह अपने आप को रोक नहीं पाया और मंदिर की तरफ निकल पड़ा जब यह खबर मिली तब से शहर में जहां भी देखो वही नंदी के दूध पीने की चर्चा होने लगी.इस चमत्कार ने हर किसी को हैरान कर दिया.अलीगढ़ के कोल तहसील क्षेत्र के गांव सिहोर में एक बहुत ही प्राचीन भगवान शिव का मंदिर है इसी मंदिर में भगवान शिव की शिवलिंग के पास स्थापित नंदी की मूर्ति के दूध पीने की खबर सबसे पहले आई.जब से यह खबर फैली है तब से गांव गांव शहर शहर हर मंदिर में भक्त दूध लेकर खड़े हुए हैं.महिलाएं, बुजुर्ग,बच्चे और जवान सभी दूध का बर्तन लेकर मंदिरों के बाहर खड़े हैं मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भक्तों की भीड़ को काबू करने में लगे हुए हैं.
सिहोर गांव में कोई व्यक्ति मंदिर में पूजा करने गया था उसी व्यक्ति ने मंदिर में रखें नंदी की मूर्ति के मुंह से जब दूध का बर्तन लगाया तो दूध धीरे-धीरे कम होने लगा बर्तन से दूध गायब होते देख वह व्यक्ति अचंभित रह गया.यही बात उसने अपने गांव वालों को बताई तो वहां रहने वाले सभी व्यक्ति अपने अपने घरों से दूध लेकर मंदिर पहुंच गए तभी से दूध पिलाने के लिए मंदिर के बाहर भीड़ लगी हुई है.
भक्तों का कहना है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है नंदी बाबा दूध पी रहे हैं.जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटना एक आम बात है.संगमरमर की मूर्ति को दूध पिलाते हैं तब वह दूध मूर्ति के सहारे से मंदिर के बाहर निकल रही नाली में चला जाता है और इसी वजह से भक्तों को लगता है कि वह दूध नंदी ने पी लिया जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होता है.

आपके शहर से (अलीगढ़)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Aligarh news



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top