Uttar Pradesh

Priyanka Gandhi suddenly hugged a woman constable during varanasi visit upns



वाराणसी. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुंची. एयरपोर्ट में स्वागत के बाद प्रियंका गांधी सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची और यहां दर्शन पूजन के बाद उन्होंने अन्नपूर्णा देवी के दर्शन किए. करीब आधे घंटे दर्शन पूजन के बाद प्रियंका गांधी दुर्गाकुंड पहुंची. यहां उन्होने पूजा अर्चना के बाद परिक्रमा करने का निर्णय लिया. परिक्रमा करते हुए अचानक उस वक्त सब सकते में आ गए, जहां मंदिर से सटकर एक लेडी पुलिसकर्मी को प्रियंका ने इशारा किया.
पुलिसकर्मी सुनने के लिए आगे बढ़ी तो प्रियंका ने भी आगे बढ़ते हुए रस्सी के दूसरी तरफ खड़ी महिला पुलिसकर्मी को गले लगा लिया. प्रियंका गांधी का ये अंदाज काशी में खासी चर्चा में रहा. हालांकि इससे पहले एयरपोर्ट से आते वक्त प्रियंका गांधी ने गाड़ी रुकवाकर वहां खड़े एक कांग्रेस कार्यकर्ता का हालचाल जाना. प्रियंका गांधी ने माता का विशेष पूजन कर खास सिंदूर भी माथे पर लगाया. अन्नपूर्णा मंदिर में महंत शंकरपुरी ने प्रियंका गांधी को मां का प्रसाद देते हुए अंगवस्त्रम भी भेंट किया.
किसान रैली में बोलीं प्रियंका गांधी- लखनऊ आकर भी किसानों का दर्द नहीं बांट सके PM मोदी
दर्शन का चुनाव से कोई लेना देना नहीं विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद बाहर निकलने पर मीडिया ने जब ये पूछा कि ये क्या चुनाव का शंखनाद हैं तो प्रियंका गांधी ने कहा नहीं. प्रियंका गांधी ने कहा कि वो जब भी काशी आती हैं तो दर्शन के लिए यहां जरूर आती हैं. इसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. प्रियंका गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.
प्रियंका को देखने वालों की लगी भीड़श्रीकाशी विश्‍वनाथ मंदिर के पास बिस्मिल्लाह खां के नाती अजदार हुसैन, बन्ने खां, जाहिद हुसैन, आजाद खां ने प्रियंका गांधी का शहनाई धुन से स्वागत किया. प्रियंका गांधी अन्नपूर्णा मन्दिर में भी मत्था टेकने गईं. इसके बाद दुर्गाकुंड स्थित मां कूष्‍माडां मंदिर में पूजा करने पहुंचीं. यहां भी पूजा करने के बाद प्रियंका ने मंदिर के महत्‍व को जाना-समझा. मंदिरों में दर्शन-पूजन करने के बाद प्रियंका ने सभी का अभिवादन किया. प्रियंका को देखने वालों की भीड़ भी मंदिर के आसपाल लगी रही.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

Scroll to Top