नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 15 की शुरुआत होने में कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. 26 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा. इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. सभी टीम को 2 ग्रुप में बांटा गया है. टूर्नामेंट से जुड़ी दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस भी अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी हैं. आईपीएल शुरू होने से ही जेसन रॉय ने गुजरात टाइटंस की टीम का साथ छोड़ दिया था, लेकिन गुजरात ने जेसन रॉय की जगह टीम में एक घातक बल्लेबाज को जगह दी है. ये बल्लेबाज धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट लगाता है.
गुजरात टाइटंस में इस खिलाड़ी हुई एंट्री
गुजरात टाइटंस ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज को अपनी टीम के साथ जोड़ा हैं. गुरबाज भी ओपनर हैं और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. गुरबाज लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कमाल बल्लेबाज हैं. रहमनुल्लाह गुरबाज ने पिछले साल टी10 लीग में 14 ही गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. दिल्ली बुल्स के लिए खेलते हुए गुरबाज ने महज 16 गेंदों में 57 रन ठोके थे. बता दें गुरबाज ने अबतक 69 टी20 मैचों में 1620 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा है. गुरबाज लंका प्रीमियर लीग, पाकिस्तान क्रिकेट लीग में खेल चुके हैं और धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट लगाने के लिए मशहूर हैं.
खत्म हुई हार्दिक की टेंशन
पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनने वाली टाइटंस ने रॉय को ओपनर के रूप में टीम के साथ जोड़ा था. गुजरात के पास ओपनर के रूप में ज्यादा विकल्प भी नहीं थे. शुभमन गिल टीम में ओपनिंग का पहला विकल्प है लेकिन इनका जोड़ीदार कौन होगा इसकी तलाश टीम के लिए बड़ी चुनौती थी. गुजरात टाइटंस ने गुरबाज को अपनी टीम के साथ जोड़कर सभी टेंशन को खत्म कर दिया है. जेसन रॉय के लिए गुजरात टाइटंस आईपीएल की चौथी टीम थी. इससे पहले 2017 में गुजरात लॉयंस, 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स और 2021 में वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.
दूसरी बार IPL से बाहर हुए थे जेसन रॉय
वैसे ये पहला मौका नहीं है यह दूसरी बार है जब जेसन रॉय ने आईपीएल से नाम वापस लिया है. आईपीएल 2020 में भी जेसन रॉय ने निजी कारणों से टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला लिया था. 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, मगर निजी कारणों के चलते उन्होंने नाम वापस ले लिया था. अगर वो आईपीएल में खेलते हैं तो उन्हें कम से कम दो महीने अपने परिवार से और दूर रहना पड़ता और वो ऐसा नहीं चाहते.
India cannot afford to pollute its way to prosperity: Congress
He slammed the Modi government for stating in the Rajya Sabha on December 9, 2025, that there is…

