नई दिल्ली: टीम इंडिया के हिटमैन ओपनर रोहित शर्मा को हाल ही में तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है. रोहित के आते ही टीम की काया एकदम पलट गई है और भारतीय टीम इस खिलाड़ी की कप्तानी में अभी तक एक भी मैच हारी नहीं है. हाल ही में श्रीलंका को टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में एकतरफा मात दी. जिसके बाद कप्तान रोहित ने बहुत बड़ा बयान दिया. रोहित ने बताया उनकी टीम का बेस्ट खिलाड़ी कौन होगा.
कप्तान रोहित इस प्लेयर को मानते हैं बेस्ट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की समय के साथ बेहतर होने की काबिलियत से काफी हैरान हैं और रविवार को हासिल की गई उपलब्धि के बाद उन्होंने उन्हें ‘सर्वकालिक महान’ खिलाड़ी भी करार दिया. कपिल देव के 434 विकेट को पीछे छोड़कर देश के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 96 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे उनके कुल 436 विकेट हो गए हैं. रोहित से जब अश्विन की महज 85 टेस्ट में हासिल की गई उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इस उपलब्धि को हासिल करना उनके क्रिकेट करियर में बड़ी चीज है.’
हिटमैन ने जमकर की तारीफ
रोहित ने कहा, ‘जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलने की चाहत के साथ बड़े होते हो तो आप इन चीजों के बारे में सपना नहीं देखते इसलिए इसे हासिल करना उसके लिये एक बड़ी उपलब्धि है. मैं लंबे समय से अश्विन को खेलते हुए देख रहा हूं और जब भी मैं उसे देखता हूं, वह बेहतर से बेहतर होता ही दिखता है.’ कप्तान ने कहा, ‘अश्विन एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा रहता है.’
अश्विन ने किया कमाल
अश्विन विश्व क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष 10 में नौंवे नंबर पर काबिज हैं और रोहित की निगाह में वह सर्वकालिक महान गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी निगाह में वह सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं. वह इतने सालों से खेल रहा है और देश के लिए प्रदर्शन कर रहा है. इतनी बार मैचों में जीत दिलाने वाला प्रदर्शन, इसलिए वह मेरे लिए सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं. लोगों के अलग अलग विचार हो सकते हैं लेकिन जहां से मैं देखता हूं, वह मेरे लिए एक सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं.’
तो अश्विन को विदेशी दौरों पर अंतिम 11 में नियमित रूप से क्यों नहीं चुना जाता तो इस पर रोहित ने कहा, ‘सचमुच, विदेशी दौरों पर टीम में स्थान के बारे में आपको कुछ नहीं कह सकता कि वह टीम में क्यों नहीं होता और अंतिम 11 में क्यों नहीं होता.’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से मुझ इस बारे में नहीं पता क्योंकि मैं उस समय चयन का हिस्सा नहीं था और मैं आपको नहीं बता सकता कि क्या हुआ और उसे बाहर क्यों रखा गया और वह क्यों नहीं खेला और इसी तरह की बातें.’
Pro-Israel event for students attacked by agitators in Toronto, Canada
NEWYou can now listen to Fox News articles! A pro-Israel event in Toronto turned violent on Wednesday when…

