नई दिल्ली: आईपीएल 2022 सीजन की शुरुआत में कुछ ही दिन बाकी है. 26 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा. इस बड़े टूर्नामेंट में दुनिया के एक से बड़कर एक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट 29 मई तक चलेगा, और 29 मई को हमें मिलेगा आईपीएल सीजन 15 का चैंपियन. इस बार यह लीग 10 फ्रेंचाइजी वाली होगी और बीसीसीआई ने मैचों को शेड्यूल भी जारी कर दिया हैं. शेड्यूल सामने आ जाने के बाद सभी फ्रेंचाइजियों ने तैयारी भी तेज कर दी हैं, लेकिन बीसीसीआई ने एक और फरमान जारी कर दिया हैं जिसके बाद सभी टीमों की प्रैक्टिस पर इसका असर पड़ सकता है.
सीनियर खिलाड़ियों को BCCI का फरमान
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है तो कुछ खिलाड़ी फिलहाल टीम के साथ नहीं हैं, लेकिन पिछली वनडे-टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे और अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के अहम सदस्य हैं. ऐसे में बीसीसीआई इस लंबे टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की फिटनेस से कोई खिलवाड़ नहीं करना चाहती हैं, इसलिए बोर्ड ने टीम इंडिया से जुड़े 25 खिलाड़ियों को IPL शुरू होने से पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी में 10 दिन के फिटनेस कैंप में हिस्सा लेने का आदेश दिया है. अब फ्रेंचाइजी के पास ट्रेनिंग कैंप में केवल विदेशी खिलाड़ी और घरेलू खिलाड़ी ही मौजूद रहेंगे.
फिटनेस पर है BCCI का जोर
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि 25 खिलाड़ी इस कैंप में शामिल होंगे, एनसीए आईपीएल से पहले उनके फिटनेस स्तर का आकलन करेगा. इससे पहले खिलाड़ी अपनी आईपीएल ड्यूटी पूरी करने के लिए जाएं, उनकी फिटनेस को जांचा जाएगा. इनमें वे सभी खिलाड़ी शामिल हैं, जो हाल के वक्त में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जो फिलहाल बोर्ड के अनुबंधित खिलाड़ी नहीं हैं. हाल के वक्त में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी फिटनेस समस्या के कारण चोटिल होते रहे हैं.
इन खिलाड़ियों का होगा फिटनेस टेस्ट
रिपोर्ट में मुताबिक बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को 4 मार्च तक NCA पहुंचने का आदेश दिया था और 5 मार्च से ये फिटनेस कैंप शुरू हो चुका है. NCA में पहले से ही केएल राहुल, दीपक चाहर, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर और इशान किशन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. इनके अलावा युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को भी फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. वहीं अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ जैसे कई खिलाड़ी इस वक्त रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं, इन्हें भी NCA पहुंचने को कहा गया है.
IPL 2022 का शेड्यूल जारी
आईपीएल 2022 के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी कर दिया है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 65 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 12 दिन डबल हेडर मैच होंगे. टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को होगा. इस बार लीग के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे. मुंबई में कुल 55 मैच और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…