नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ भारत ने टेस्ट सीरीज का आगाज भी जीत के साथ किया है. पहले टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया. मोहाली टेस्ट में टीम को तो जीत मिली ही लेकिन खिलाड़ियों ने भी जमकर रिकॉर्ड अपने नाम किए. जडेजा ने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली तो विराट नें भी टेस्ट में 100 मैच पूरे किए. इस टेस्ट में एक और नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो है आर अश्विन. अश्विन ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. इसी बीच कपिल देव ने आर अश्विन पर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी हैं.
कपिल देव ने की बड़ी भविष्यवाणी
दिग्गज ऑलराउंडर ने अश्विन की शानदार उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि अगर ऑफ स्पिनर को और ज्यादा मौके मिलते तो वह बहुत पहले ही उनका रिकॉर्ड तोड़ देते. कपिल देव ने मिड डे मिल के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ‘अश्विन एक शानदार क्रिकेटर, बेहतरीन और बुद्धिमान स्पिनर हैं. उन्हें अब 500 टेस्ट विकेट का लक्ष्य बनाना चाहिए और मुझे यकीन है कि वह इसकी कोशिश करेंगे और इसे हासिल करेंगे.’ भारत की ओर से अब सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं. भविष्य में अगर 35 साल के अश्विन को कुंबले से आगे निकलना है तो उन्हें अधिक विकेटों की जरूरत होगी.
मोहाली टेस्ट बना अश्विन के लिए यादगार
स्टार ऑफ स्पिनर ने रविवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में श्रीलंकाई बल्लेबाज चरिथ असालांका को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 436 विकेट पूरे कर लिए. इस मैच से पहले अश्विन कपिल देव के रिकॉर्ड से 4 विकेट पीछे थे. लेकिन मोहाली टेस्ट में अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए और कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 434 विकेट लिए थे.
आर अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. भारत के लिए अब तक अश्विन में 85 टेस्ट मैच खेले हैं. अश्विन अब तक अपने करियर में 436 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, और भारत के लिए टेस्ट में दुसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं. अश्विन मे अपने करियर में 30 बार पारी में 5 या 5 से ज्यादा विकेट लिए हैं और 7 बार मैच में 10 विकेट अपने नाम किए हैं.
3 दिन में श्रीलंका को पहला टेस्ट हराया
मोहाली टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित की. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 174 रन पर ही ऑलआउट हो गई, और भारत ने श्रीलंका को फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर कर दिया. दूसरी पारी में भी श्रीलंका की टीम पूरी तरह से दबाव में रही और इस पारी में 60 ओवर में सिर्फ 178 रन बना सकी. भारत की ओर से जडेजा ने 4 और अश्विन ने 4 विकेट लिए. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 3 दिन में ही जीत लिया था.
How the Government Shutdown Could Affect Your Holiday Flights – Hollywood Life
Image Credit: AFP via Getty Images As the U.S. government shutdown stretches into its fifth week, millions of…

