Skin Care TIPS: अगर आप स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से निजात चाहते हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. इस खबर में आज हम आपके लिए दही के फायदे लेकर आए हैं. ये जितना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, उतना ही स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. खास बात ये है कि दही हर स्किन टाइप के लोगों के काम की चीज है. यह एक एक अच्छा स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) फार्मूला है.
स्किन के लिए फायदेमंद है दहीस्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि दही ऑयली से लेकर ड्राई स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड चेहरे के पिंपल्स दूर करने में मदद करता है. साथ ही दही त्वचा को नमी भी पहुंचाती है,
चेहरे पर दही लगाने के फायदे (benefits of applying curd on face)
झुर्रियां कम होती हैं
स्किन मॉश्चराइज होती है
डार्क सर्कल कम होते हैं
स्किन टोन सही रहती है
मुंहासों से बचाव होता है
बड़े पोर्स होते हैं कम
सन डैमेज से बचाव
चेहरे पर दही लगाने का सही तरीका (right way to apply curd on face)मुंहासों और झुर्रियों से बचने के लिए आप सीधे 2 चम्मच दही चेहरे पर लगा सकती हैं. हल्के हांथों से मसाज करने के 10 मिनट के बाद चेहरा धो लें.
स्किन टाइप के अनुसार इस्तेमाल करना जरूरी
दही और खीरे का फेस पैक किसी भी टाइप की स्किन के लिए अच्छा होता है. नॉर्मल या रूखी स्किन वालों के लिए दही और शहद का फेस पैक बढ़िया रहता है. वहीं ऑयली स्किन वाले दही और बेसन, दही और नींबू या दही और संतरे के छिलके के पाउडर से बना फेस पैक यूज कर सकते हैं.
Dry skin solution: रूखी त्वचा को सॉफ्ट बना देती हैं ये 5 चीजें, सोने से पहले करें इस्तेमाल बदल जाएगी चेहरे की रंगत
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV
Railways rationalises passenger fares from December 26; non-AC travel to cost Rs 10 more for 500 km
In a statement, the Indian Railways said that over the past decade it has significantly expanded its network…

