नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच मोहाली के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक घातक गेंदबाज को मौका नहीं दिया है. इस खिलाड़ी को विराट कोहली ने भी टीम इंडिया से बाहर रखा था. ऐसे में इस प्लेयर के करियर पर पावरब्रेक लगते हुए दे रहे हैं.
इस प्लेयर को प्लेइंग इलेवन से किया बाहर
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने तीन स्पिनर खिलाएं हैं. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव को मौका दिया है. वहीं, उन्होंने खतरनाक गेंदबाज उमेश यादव को बाहर का रास्ता दिखाया है. उमेश यादव को विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी ने भी मौका नहीं दिया था. अब रोहित ने उन्हें बाहर बैठाया है. जबकि मोहाली की पिच फास्ट बॉलर्स को सपोर्ट करती है. ऐसे में उमेश यादव वहां पर कहर ढा सकते हैं. उमेश यादव की रिवर्स स्विंग गेंदबाजी को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है.
गोली की रफ्तार से करते हैं गेंदबाजी
उमेश यादव (Umesh Yadav) अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह 152 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद को फेंकते हैं. उनकी लाइन और लेंथ बहुत ही सटीक रहती है. वह बिल्कुल ही विकेट के पास गेंद को फेंकते हैं ताकि ऐज लगने पर विकेट मिल जाए. उन्होंने अपनी गेंदों के दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में उन्होंने अपनी गेंदों से कहर बरपाया था. उन्हें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
भारत को जिताई थी चैंपियंस ट्रॉफी
उमेश ने भारतीय टीम के लिए अपना वनडे डेब्यू 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीतने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे. वहीं, 2015 वर्ल्ड में भी इस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिला था और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था वह अकेले अपने दम पर भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक ले गए थे, 2015 वर्ल्ड कप में उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 8 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे. अब सेलेक्टर्स उन्हें टीम में तो शामिल कर रहे हैं, लेकिन कप्तान और कोच उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं कर रहे हैं.
शानदार रहा है टेस्ट करियर
घातक गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) भारत की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए 52 टेस्ट मैचों में 158 विकेट, 75 वनडे मैचों में 106 विकेट और 7 टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं. उनकी जगह टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों ने ले ली है. मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर ने जैसे गेंदबाजों ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. उमेश फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं.
आईपीएल में दिखाया दम
आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं, लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. उनकी उम्र 34 साल की हो चुकी है और वह आईपीएल (IPL) में 100 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं. आईपीएल 202 मेगा ऑक्शन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने अपने खेमे में शामिल किया है.
UP BJP chief warns party lawmakers against caste-based gatherings
LUCKNOW: The newly appointed state BJP unit chief, Pankaj Chaudhury, cautioned party lawmakers against holding caste-based gatherings, calling…

