Sports

Shubman Gill Team India Hanuma Vihari Virat Kohli Rohit Sharma Ind vs SL Test Mohali Test BCCI Indian Cricket | इस विस्फोटक बल्लेबाज के साथ पहले टेस्ट में हुई नाइंसाफी, रोहित ने दिखाया बाहर का रास्ता



नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच पर सभी दिग्गजों की नजर पहले से ही बनी हुई है और ये टेस्ट सीरीज काफी खास भी है. रोहित ने टेस्ट टीम की कमान संभाल ली है तो विराट टेस्ट में 100वां मुकाबला खेल रहे है. लेकिन इसके साथ-साथ इस सीरीज पर सभी की नजर इसलिए भी है क्योंकि भारत इस सीरीज में रहाणे और पुजारा के बिना उतरी है. सभी देखना चाहते थे कि आखिर इन दो खिलाड़ियों को रिप्लेस कौनसे खिलाड़ी करेंगे. सभी दिग्गजों ने अपनी राय भी रखी और जो खिलाड़ी सब की पहली पसंद था रोहित ने मोहाली टेस्ट में उसी को मौका नहीं दिया.
इस खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह
मोहाली टेस्ट मैच के लिए ओपनर, नंबर 3 और नंबर 5 के लिए जगह खाली थी. टीम में ये वो जगह थी जिनपर लंबे समय से चर्चा हो रही थी. भारतीय स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी भी था जो इन तीनों पोजीशन के लिए परफेक्ट माना जा रहा था लेकिन रोहित ने पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी को किसी भी जगह पर नहीं खिलाया. शुभमन गिल काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टेस्ट का हिस्सा बनते आ रहे है और भारतीय टीम मैनेजमेंट भी लगातार इस खिलाड़ी को टीम में मौका दे रही थी. इस बार भी गिल टीम का हिस्सा है लेकिन रोहित ने गिल को प्लेइंग XI में जगह नहीं दी है.
टेस्ट में शानदार है रिकॉर्ड
शुभमन गिल बहुत ही शानदार बैटिंग के लिए फेमस है, उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाई कर सके. शुभमन ने भारत के लिए अब-तक 10 टेस्ट मैच खेले है. शुभमन का टेस्ट में औसत भी 32.82 का है और गिल के बल्ले से 558 रन निकले है. शुभमन गिल 4 अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक ब्रिसबेन जीत में भी शुभमन गिल का अहम योगदान था. उस मुकाबले में गिल ने पहली पारी में 44 रन और दूसरी पारी में 91 रन की यादगार पारी खेली थी. 
विराट कोहली का 100वां टेस्ट 
श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच है, कोहली इस मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक नहीं लगा पाया है. ऐसे में भारतीय फैंस को कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं, रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी कर रहे है.
पहले टेस्ट में टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव



Source link

You Missed

Hunger monitor says parts of South Sudan face famine threat after months without aid
Top StoriesNov 5, 2025

भूख के प्रबंधक ने कहा कि दक्षिण सूडान के कुछ हिस्सों में महीनों के बिना सहायता के बाद भुखमरी का खतरा है

दक्षिणी सूडान में विश्व खाद्य कार्यक्रम की निदेशक मेरी एलेन मैकग्रोटी ने एक ईमेल बयान में कहा कि…

Scroll to Top