Sports

Team India Jasprit Bumrah Rohit Sharma Ind vs SL Test Mohali Test BCCI Indian Cricket Sri Lanka, Cricket News | श्रीलंकाई खेमे में डर का माहौल, पहली बार श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेलेगा ये खूंखार गेंदबाज



नई दिल्ली: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाना है. रोहित शर्मा का बतौर टेस्ट कप्तान ये पहला मैच होगा. टीम इंडिया इस टेस्ट को जीत के विराट कोहली को उनके 100वें टेस्ट में जीत का तोहफा भी देना चाहेगी. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ भारतीय टीम एक बार फिर से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी कर रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से गंवाने के बात रोहित की सेना ये सीरीज हर हाल में जीतना चाहेगी. पहले टेस्ट में सभी की नजर रोहित के उस गेंदबाज पर भी रहने वाली है जिसने पूरी दुनिया में तो तहलका मचाया ही है लेकिन भारत में उसका जलवा दिखाना बाकी है.
टेस्ट में बेस्ट रोहित का ये गेंदबाज
हालिया समय में टीम इंडिया का पेस अटैक दुनिका के सबसे बेहतरीन पेस अटेक में से एक है. टीम इंडिया ने अपने इस पेस अटैक से विरोधी टीमों को उन्हीं के घर में जा के हराया है. अब बारी है अपने ही घर में श्रीलंका को हराने की. भारतीय टीम के इस पेस अटैक की जान माने जाते है तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. बुमराह ने अपने आप को अभी तक टेस्ट में विदेशी जमीन पर लगातार साबित किया हैं लेकिन अब बारी है भारत में अच्छा प्रदर्शन करने की. श्रीलंका की टीम को इस बात का भी डर सता रहा है कि श्रीलंकाई बल्लेबाज टेस्ट में बुमराह का पहली बार सामना करेंगे. श्रीलंका के खिलाफ बुमराह का ये पहला टेस्ट मैच होगा.
रेड बॉल से कहर बरपाएगा ये खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह ने भारत में भले ही अभी तक कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन ना किया हो, लेकिन टेस्ट में बुमराह का सामना करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. बुमराह ने अभी तक अपने करियर में 27 टेस्ट मैच खेले हैं और 22.85 के औसत से 113 विकेट अपने नाम किए हैं. बुमराह 7 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. लेकिन भारत में बुमराह ने अभी तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं, जिसमें उनके नाम 4 ही विकेट हैं. ऐसे में बुमराह के फैंस इस सीरीज में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.
कोहली खेलेंगे ऐतिहासिक टेस्ट
मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ विराट ऐतिहासिक मुकाबला खेलने उतरेंगे. विराट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे. विराट कोहली का टेस्ट करियर अभी तक काफी बेहतरीन रहा है. विराट ने 99 टेस्ट मैचों में 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए है. विराट के नाम टेस्ट में 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज है. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 9 टेस्ट में 1004 रन ठोके हैं. विराट का श्रीलंका के खिलाफ औसत 77.23 है. ऐसे में कोहली के शतकों का सूखा श्रीलंका के खिलाफ खत्म हो सकता है. 
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, प्रियांक पांचाल, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), उमेश यादव और सौरभ कुमार.



Source link

You Missed

Man stabbed to death by unidentified assailants on busy Pune road
Top StoriesNov 4, 2025

पुणे के एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति को मंगलवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा…

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Scroll to Top