नेशनल हाइवे पर चल रहे दो मीटर लंबे मगरमच्छ से हड़कंप, रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा .Crocodile on Road: इटावा में सराय भूपत के पास नहर से निकला मगरमच्छ सड़क पर आ गया. इसे देख हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और उसे चंबल नदी में छोड़ दिया. इटावा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा जिले में नहरों नदियों में पाए जाने वाले मगरमच्छ (Crocodile) अब सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं. इटावा में सराय भूपत के पास नहर से निकला मगरमच्छ सड़क पर आ गया. इटावा के प्रभागीय वन अधिकारी अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि एआरटीओ ब्रजेश कुमार सिंह की इस इलाके मे चैकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सडक के किनारे मगरमच्छ देखा गया. उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. वन विभाग और वन्यजीव संस्था सोसायटी फॉर कंजर्वेशन के सचिव संजीव चौहान मगरमच्छ को पकडने के लिए मौके पर पहुंचे.
मगरमच्छ पकड़ने के लिए प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अतुल कांत शुक्ला उप प्रभागीय वनाधिकारी संजय सिंह के निर्देशन पर रेस्क्यू किया गया. मगर भोगनीपुर नहर पुल के ऊपर झाड़ियों में छुपा हुआ था. कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित मगरमच्छ को पकड़ा जा सका. पर्यावरणविद महासचिव स्कॉन डा. राजीव चौहान ने बताया कि यह क्रोकोडाइलस पेलुसटिरिस प्रजाति का मगर है और बाढ़ के दौरान गंगा नदी से भटक कर किसी नहर से आया होगा. इसे उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चंबल नदी में छोड दिया गया. इससे पहले पकडे गये मगरमच्छ का मेडिकल पशु पालन विभाग के अस्पताल में परीक्षण कराया गया. शनिवार सुबह पकडे गये मगरमच्छ को चंबल सेंचुरी क्षेत्र में प्रवाहित चंबल नदी में छोड़ दिया गया.
भोगनीपुर नहर से निकलकर सराय भूपत राष्ट्रीय राजमार्ग डिवाइडर पर पहुंचे करीब दो मीटर लंबे मगरमच्छ से शनिवार को राहगीरों में हड़कंप मचा रहा. मगरमच्छ को बांधकर लोडर के जरिए चकरनगर सेंचुरी क्षेत्र में ले जाया गया. यहां सहसों गांव के समीप डाल्फिन वन विश्राम ग्रह के पास प्रवाहित चंबल नदी में छोड़ दिया गया. चकरनगर के वन क्षेत्राधिकारी शिव कुमार यादव ने बताया कि मगरमच्छ का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें वह स्वस्थ पाया गया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
Zelenskyy says US security guarantees document ‘100% ready’ for signing
NEWYou can now listen to Fox News articles! Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy said that a long-anticipated document on…

