Sports

Team India Virat Rohit Cricket News Indian Cricket IND Vs SL BCCI Central Contracts Kuldeep Yadav | टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों को BCCI से नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी, करियर भी मुश्किल में



नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में इस बार कई चौंकाने वाले फैलने लिए गए है. 4 बड़े खिलाड़ियों को करारा झटका लगा है, सभी को डिमोशन झेलनी पड़ी है. पिछले सीजन में कुल 28 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट मिला था. लेकिन इस बार चारों कैटेगिरी को मिलाकर बीसीसीआई ने कुल 27 खिलाड़ियों के साथ ये अनुबंध किया है. दो नाम ऐसे हैं भी जिनको करारा झटका लगा है. ये दो खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इस साल जगह बनाने में नाकामयाब रहे है.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए ये दो खिलाड़ी
बीसीसीआई ने कुल 27  खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है लेकिन इस लिस्ट में इस बार कुलदीप यादव (kuldeep yadav) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों को किसी भी कैटेगिरी में नहीं रखा गया है. पिछले साल के कॉन्ट्रैक्ट में ये दोनों खिलाड़ी सी कैटेगिरी में थे, एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अभी कर इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई से हर साल 1 करोड़ रूपये मिल रहे थे जो अब उन्हें नहीं मिलेंगे. ये दोनों खिलाड़ी C कैटेगिरी में थे. कुलदीप ने हाल ही में टीम में वापसी की थी. 
ये है कॉन्ट्रैक्ट की चार कैटेगरी
BCCI कॉन्ट्रैक्ट की चार कैटेगरी है. सबसे ऊंची कैटेगरी A+ है. इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों को 7-7 करोड़ रुपए मिलते हैं. दूसरे नंबर पर A कैटेगरी है, इसमें खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. तीसरे नंबर पर ग्रेड B है इसमें 3 करोड़ और ग्रेड C में 1 करोड़ रुपए मिलते हैं. खिलाड़ियों के खेल और टीम इंडिया को उनकी जरूरत के लिहाज से ग्रेड तय किए जाते हैं.

इस खिलाड़ी को पहली बार मिला कॉन्ट्रैक्ट
भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पहली बार BCCI के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह बनाई है. सूर्यकुमार को ग्रेड सी में जगह दी गई है. उन्हें बोर्ड से सालाना एक करोड़ रुपये मिलेंगे. सूर्यकुमार का हालिया प्रदर्शन का शानदार रहा है. सूर्यकुमार भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में लगातार रन बना रहे है, जिसका इनाम BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह देकर दिया है.
BCCI की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
ग्रेड A+: विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
ग्रेड B: रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत.
ग्रेड C: अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा.
ग्रेड D: शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मयंक अग्रवाल, सूर्य कुमार यादव, रिद्धिमान साहा.



Source link

You Missed

Man stabbed to death by unidentified assailants on busy Pune road
Top StoriesNov 4, 2025

पुणे के एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति को मंगलवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा…

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Scroll to Top