Uttar Pradesh

Uttar pradesh assembly election 2022 phase 6 voting live on 57 seats 3rd march assembly chunav voting date and schedule nodmk3



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए कुल 7 चरणों में मतदान होना है. इनमें से 5 चरण के लिए वोटिंग संपन्‍न हो चुकी है. अब सिर्फ 2 चरणों के लिए मतदान बाकी है. इन दो चरणों में से छठे फेज के लिए गुरुवार (3 मार्च 2022) को वोटिंग होने जा रही है. इस फेज में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, स्‍वामी प्रसाद मौर्य, चंद्रशेखर जैसे नेता का भाग्‍य भी EVM में बंद हो जाएगा. छठे चरण के चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के भी व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल सके और मतदाता बिना किसी बाधा या भय के अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल कर सके. छठे चरण के चुनाव में प्रदेश के 10 जिलों की 57 सीटों के लिए मतदाता अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. छठे चरण में 676 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सबसे अधिक तुलसीपुर, गोरखपुर ग्रामीण और पडरौना में 15-15 प्रत्याशी मैदान में हैं. सलेमपुर में सबसे कम 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. छठे फेज के चुनाव में11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर सदर सीट भी शामिल है. इस सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. योगी आदित्‍यनाथ लगातार कई बार सांसद रहने के बाद साल 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और अब पहली बार गोरखपुर सदर से विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं. इनके खिलाफ चुनाव मैदान में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर हैं, जबकि समाजवादी पार्टी से सुभावती शुक्ला चुनावी मैदान में हैं. वहीं, बसपा ने ख्वाजा शमसुद्दीन को मैदान मे उतारा है और कांग्रेस से चेतना पांडे चुनाव मैदान में हैं.

UP Chunav: फाजिलनगर में वोटिंग से पहले एक्शन, स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को पुलिस लाई थाने; जानें मामला 

चुनाव मैदान में कई दिग्‍गज
छठे चरण में कई दिग्‍गज नेता चुनाव मैदान में हैं. ये नेता वर्ष 2017 में बीजेपी की आंधी में भी अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहे थे. माता प्रसाद पांडे जिन्हें सतीश चंद्र द्विवेदी ने हराया था, उनकी भी प्रतिष्ठा दांव पर है. इसके अलावा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार पडरौना की जगह फाजिलनगर से चुनाव मैदान में हैं. इसके पहले वह दो बार 2012 व 2017 में पडरौना सीट से विधायक चुने गए थे. अगर फाजिलनगर सीट की बात करें तो इस सीट पर 2012 और 2017 में बीजेपी का कब्जा रहा. इस बार स्वामी प्रसाद मौर्य के मैदान में उतरने से यह सीट हाई प्रोफाइल हो गई है.

इन सीटों के लिए वोटिंग
यूपी चुनाव के छठवें चरण के लिए जिन विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे उनमें गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, देवरिया व बलिया शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कटेहरी, टांडा, आलापुर (सु), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (सु), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सु), बांसी, इटवा, डुमरियागंज में मतदान होगा. इसके अलावा हरैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर, महादेवा (सु), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (सु), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (सु), पनियरा, कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (सु), चौरी-चौरा, बांसगांव (सु), चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (सु), रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर (सु), बरहज, बेल्थरा रोड, रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया में वोटिंग होगी.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

योगी जी का धन्यवाद… बहुत कम समय में आपने ठिकाने लगा दिया, एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता ने मुख्यमंत्री से की बात, जताया आभार।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी…

Kerala Opposition Slams Govt Over Amoebic Meningoencephalitis Deaths
Top StoriesSep 18, 2025

केरल की विपक्षी पार्टी ने अमीबिक मेनिन्जोएन्सेफलाइटिस से होने वाली मौतों को लेकर सरकार पर हमला बोला

केरल में अमीबिक मेनिन्जोइंसेफेलाइटिस के मामले बढ़े, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप तिरुवनंतपुरम: केरल में कांग्रेस के…

Centre mandates medical colleges to enhance rabies management, vaccine availability
Top StoriesSep 18, 2025

केंद्र ने मेडिकल कॉलेजों को रेबीज के प्रबंधन और टीके की उपलब्धता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं

नई दिल्ली: भारत में रेबीज एक बड़ा सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बना हुआ है, जो मुख्य रूप से कुत्ते…

Scroll to Top