Uttar Pradesh

Rape accused arrested after the death of rape victim woman by consuming poison in the police station nodelsp



आजमगढ़. बलात्कार के आरोपियों पर समय से कार्रवाई न होने से आहत पीड़ित महिला (Rape Victim Woman) ने मेंहनाजपुर थाने (Mehnajpur Police Station) में शानिवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया. महिला के जहर खाते ही थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस इस घटना को न्यूज 18 पर दिखाए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बलात्कार के आरोपी अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. महिला के परिजनों ने पुलिस की लापवाही को आत्महत्या का कारण बताते हुए कार्रवाई की मांग की. एसपी का कहना है कि बलात्कार का मुकदमा पहले से दर्ज था.
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में बलात्कार पीड़िता की आत्महत्या की घटना को राजनीतिक तूल पकड़ता देख एसपी ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद 12 घंटे के अंदर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही थीं. न्यूज़ 18 ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद एसपी ने टीम गठित की थी. खबर का संज्ञान लेकर एसपी ने लापरवाह प्रभारी थानाध्यक्ष को भी निलंबित किया था.
बताते चलें कि 5 अक्टूबर को गांव के ही कुछ लोग घर से महिला को खींचकर बाहर ले गए और प्राथमिक विद्यालय के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. विरोध करने पर आरोपियों ने उसे मारा-पीटा और जान से मारने की धकमी दी. इस मामले में पीड़िता द्वारा मेहनाजपुर थाने में तहरीर दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित महिला परिवार के लोगों के साथ शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी. परिजनों के मुताबिक इसके बाद भी पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों की गिरफ्तारी करने के बजाय उन्हें बचाने की कोशिश की.
इसी बीच शनिवार को महिला मेहनाजपुर थाने पहुंच गई. वहां महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही तो उसे अनसूना कर दिया गया. इससे नाराज होकर महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. महिला के जहर निगलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए. पुलिस आनन फानन में महिला को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महिला के पति का कहना है कि उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म हुआ था, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. उनकी पत्नी थाने गई थी. उसपर समझौते का लगातार दबाव बनाया जा रहा था. उन्हें गांव के एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उनकी पत्नी को पुलिस अस्पताल ले गई है. इसके बाद वह मौके पर पहुंचे. थाने पर क्या हुआ उन्हें जानकारी नहीं है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

ध्यान दीजिए! दमघोंटू हुई ग्रेटर नोएडा की हवा! देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना, एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 पार

ग्रेटर नोएडा की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 201 दर्ज होने…

Scroll to Top