Sports

denmark tennis captain Frederik Nielsen feeling bad for the soldiers who were to fight the war davis cup indian team | रूस-यूक्रेन युद्ध से दुखी हुआ ये आतिशी खिलाड़ी, कहा-हम विवादों के युग में जी रहे हैं



नई दिल्ली: इस समय सारी दुनिया पर जंग का साया मंडरा रहा है. यूक्रेन और रूस जंग जारी है. इससे खेल जगत भी प्रभावित हो रहा है. अब डेनमार्क डेविस कप टीम के कप्तान फ्रेडरिक नीलसन ने बड़ा बयान दिया है. 
डेनमार्क के कप्तान ने दिया ये बयान 
डेनमार्क डेविस कप टीम के कप्तान फ्रेडरिक नीलसन ने बुधवार को रूस के यू्क्रेन पर किए हमले के बारे में कहा कि उन्हें सैनिकों के लिये बहुत बुरा महसूस हो रहा है, जिन्हें युद्ध लड़ने के लिये मजबूर किया गया. रूस ने इंटरनेशनल निंदा के बीच पिछले हफ्ते यूक्रेन पर हमला कर दिया. नीलसन ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे डेनमार्क के डेविस ग्रुप एक प्लेऑफ मुकाबले से पहले कहा, ‘हमारे दौर में क्या हो रहा है, उससे में नाराज हूं. हम विवादों के युग में जी रहे हैं. इससे मैं बहुत दुखी हूं और मुझे उन लोगों के लिये बहुत बुरा लग रहा है, जिन्हें युद्ध करने के लिए कहा गया, क्योंकि किसी ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा है.’ वैश्विक खेल समुदाय ने यू्क्रेन पर हमला करने के लिए रूस का सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से बहिष्कार किया है.
डेनमार्क से होगा भारत का मुकाबला 
डेनमार्क के खिलाफ (India vs Denmark) खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर भारत के स्टार खिलाड़ी युकी भांबरी (Yuki Bhambri) ने कहा कि यह गर्व की बात है. भारत का इरादा ग्रुप-एक में बने रहने का है. साल 2000 के बाद से भारत लगातार 16 टीमों के वर्ल्ड ग्रुप में बना हुआ है. फुटबॉल के नजरिए से देखा जाए तो वर्ल्ड ग्रुप प्रीमियर लीग है, जबकि ग्रुप एक चैंपियनशिप है. भारत कभी इससे नीचे नहीं आया. भारतीय टीम ने 2014 से 2021 तक लगातार 7 साल वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में भाग लिया है. भारत अंतिम बार 1987 में फाइनल में पहुंचा था. यानी आज से 35 साल पहले. डेविस कप 1900 से खेला जा रहा है.
दर्शकों को मिली एंट्री 
डेनमार्क और भारत के बीच मुकाबले को लेकर भारतीय दर्शक बहुत ही ज्यादा उत्साहित है. भारतीय खिलाड़ी 3 साल बाद पहली बार घर पर खेलेंगे. वहीं, चार हजार दर्शक भी मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.  2016 के बाद पहली बार नई दिल्ली में डेविस कप मैच का आयोजन हो रहा है. दोनों ही देशों के बीच कांटेदार मुकाबला होने की उम्मीद है. 



Source link

You Missed

Encounter breaks out between militants, security forces in J&K's Kishtwar’s district
Top StoriesNov 5, 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

श्रीनगर: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी किश्तवाड़ जिले के चतरू के कलबन के जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों…

Congress questions PM Modi’s silence on frequent talks with Trump
Top StoriesNov 5, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के साथ नियमित बातचीत पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं

कांग्रेस ने बुधवार को पूछा कि क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी…

Scroll to Top