Health

Hair care tips Best oil for hair Benefits of coconut oil How to strengthen hair Oil for hair brmp | Hair care tips: सिर में 15 दिन तक लगाएं ये शानदार तेल, झड़ते और सफेद बालों से मिलेगा छुटकारा, चमक भी आएगी



Hair care tips: हम देखते हैं कि ज्यादातर लोग बाल झड़ने और उनके सफेद होने की समस्‍या से परेशान रहते हैं. इसके पीछे प्रदूषण, असंतुलित भोजन, सोने-जागने का गलत समय जैसी कई वजहें शामिल हैं. लेकिन इन सबके अलावा बालों की एक और समस्‍या है, जो वो हैं डैंड्रफ. जिसकी वजह से बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है और वह सफेद होने के अलावा झड़ने लगते हैं. 
बालों के लिए बेस्ट हैं नेचुरल तेलएक्सपर्ट्स कहते हैं कि डैंड्रफ की समस्या से बचने के लिए 3 नेचुरल ऑयल बहुत अच्‍छे नतीजे दे सकते हैं. खास बात ये है कि ये तेल बालों को झड़ने और सफेद होने से रोकने में कारगर साबित होते हैं. लिहाजा  इन नेचुरल ऑयल्‍स का उपयोग करना फायदे का सौदा हो सकता है. ये तेल न केवल सिर की स्किन को ड्रॉय होने से बचाते हैं, बल्कि उसे जरूरी पोषण भी देते हैं. दो हफ्ते तक इन तेलों के इस्तेमाल से आपको फर्क दिखने लगेगा…
बालों के लिए कौन सा तेल फायदेमंद? (Which oil is beneficial for hair)
1. नीम का तेल (neem oil)
सबसे पहले यह तेल बनाने के लिए नीम के सूखे पत्‍तों को बारीक पीस लें.
अब उसमें जैतून का तेल मिला लें.
फिर इसे बालों की जड़ों में लगाएं.
1 से 2 घंटे बाद शैंपू कर लें. 
इससे ना तो रूसी होगी और ना बाल झड़ेंगे, ना ही सफेद होंगे. 
फायदा- हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नीम का तेल एक ऐसा नेचुरल ऑयल है, जो बालों के रूखेपन को दूर करता है और उनमें रूसी होने से बचाता है. नीम में एंटी फंगल क्‍वालिटी होती है, जो बालों को कई समस्‍याओं से बचाती है. 
2. नारियल का तेल (coconut oil)
सबसे पहले आपको नारियल का तेल खरीदना है
अब नारियल के तेल में मैथी के दाने उबालें
अब उसमें प्‍याज का रस मिलाकर लगाएं.
फायदा- नारियल का तेल हर मौसम में बालों में लगाने के लिए बहुत अच्‍छा विकल्‍प है. रूसी खत्‍म करने के लिए नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाएं. ये बालों को मजबूत और शाइनी भी बनाता है. 
3. तिल का तेल (Sesame oil)
सबसे पहले तिल का तेल खरीद लाएं
अब इसे हफ्ते में तीन बार बालों में अच्‍छे से लगाएं. 
कुछ ही दिन में बालों की सेहत में फर्क साफ नजर आने लगेगा.
फायदा- हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते रहैं कि तिल के तेल में ढेर सारा फैटी एसिड होता है, जो बालों के रूखेपन को दूर करता है. इस तेल में पाया जाने वाला विटामिन ए और सी बालों की ग्रोथ करता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

ED busts sex trafficking racket in West Bengal, seizes Rs 1 crore cash and luxury vehicles
Top StoriesNov 9, 2025

पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय ने पश्चिम बंगाल में यौन तस्करी की गिरोह को तोड़ा, 1 करोड़ रुपये की नकदी और लक्जरी वाहन जब्त किए

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में बार-कम-रेस्तरां और डांस बार के माध्यम से संचालित एक…

Allahabad HC directs UP govt to amend educational documents of transgender petitioner
Top StoriesNov 9, 2025

अल्लाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रांसजेंडर पेटिशनर के शैक्षिक दस्तावेजों में संशोधन के लिए यूपी सरकार को निर्देश दिया

पेटिशनकर्ता ने शिक्षा दस्तावेजों में नाम बदलने के लिए रूल 5 (3) के तहत आवेदन दायर किया। हालांकि,…

Scroll to Top