Sports

S Sreesanth Ranji Trophy IPL 2022 Team India IPL Virat Rohit Indian Cricket kerala cricket IPL Fixing | इस खिलाड़ी की किस्मत ने फिर दिया धोखा, बैन नहीं इस चीज के कारण हुआ बाहर



नई दिल्ली: भारतीय टीम के इस खिलाड़ी के लिए खराब समय रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पहले इस खिलाड़ी को आईपीएल-2013 स्पॉट फिंक्सिंग में फंसने के बाद लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. इसके बाद इस खिलाड़ी ने टीम में वापसी के लिए पूरा जोर लगाया फिर भी ये खिलाड़ी इसमें नाकामयाब रहा. अब इस खिलाड़ी ने रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में वापसी की. लेकिन किस्मत ने एक बार फिर इस प्लेयर को धोखा दे दिया है.
गंभीर रूप से चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने हाल ही में मैदान पर वापसी की है. इसी बीच श्रीसंत प्रैक्टिस सेशन के दौरान खुद को चोटिल कर चुके हैं और अब अस्पताल से उनकी तस्वीर सामने आई है. एस. श्रीसंत के साथी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर साझा की है, जिसमें श्रीसंत अस्पताल में बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं. श्रीसंत के लिए दोस्त ने जल्द ठीक होने की कामना की है. श्रीसंत के दोस्त ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है और लिखा है,’आप अपने जीवन में इतनी मुसीबतों से पार पा चुके हैं कि उसके सामने यह कुछ भी नहीं है, मैं आपके लिए प्रार्थना कर रहा हूं.’ एस. श्रीसंत ने इसी तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी साझा किया है.  
यहां देखे श्रीसंत का वायरल ट्वीट
pic.twitter.com/uFwEhZWNDn
— Sreesanth (@sreesanth36) March 1, 2022
9 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी
श्रीसंत ने रणजी ट्रॉफी में 9 साल बाद वापसी की थी. 39 साल के श्रीसंत केरल राज्य से ताल्लुक रखते हैं और अपनी राज्य की टीम से ही खेलते हैं. इसी सीजन में राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में केरल और मेघालय के बीच मुकाबला में ही श्रीसंत ने रणजी में वापसी की. मुकाबले के पहली दिन ही श्रीसंत ने 2 विकेट लिए थे. अब चोट के चलते श्रीसंत सौराष्ट्र के खिलाफ हो रहे रणजी मुकाबले में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. उन्हें चलने में भी परेशानी आ रही थी.
मेगा नीलामी में भी रहे अनसोल्ड
आईपीएल नीलामी में श्रीसंत का बेस प्राइस 50 लाख था. लेकिन इस कीमत में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पिछले साल भी श्रीसंत को किसी ने नहीं खरीदा था. श्रीसंत ने अभी तक आईपीएल में कुल 44 मैच खेले हैं और 40 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2013 में ही खेला था. इस बार उनको उम्मीद थी कि वह आईपीएल में खेलेंगे लेकिन उनकी ये उम्मीदें धराशायी हो गई.




Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top