नई दिल्ली: टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका का पूरी तरह से सफाया करना चाहेगी. इस टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा मास्टर कार्ड खेला है. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा पैंतरा खेलते हुए टीम इंडिया में एक घातक प्लेयर की एंट्री कराई है. इससे पहले जब विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान और रवि शास्त्री हेड कोच थे, तो इस खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म हो गया था.
रोहित ने फिर कराई इस घातक प्लेयर की एंट्री
श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाकर टीम इंडिया में दोबारा एंट्री कराई है, जिसका करियर पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच रवि शास्त्री के राज में लगभग खत्म हो गया था. रोहित शर्मा हर खिलाड़ी को मौका देने के लिए जाने जाते हैं और उनकी किताब में यूज एन्ड थ्रो जैसा कोई शब्द नहीं है. रोहित शर्मा ने एक बार फिर तेज गेंदबाज उमेश यादव पर भरोसा दिखाया है और दोबारा टीम इंडिया में एंट्री कराई है. विराट कोहली की कप्तानी में बुमराह, शमी और सिराज को ही ज्यादा से ज्यादा मौके मिलते थे, लेकिन अब रोहित शर्मा ने उमेश यादव के लिए वापसी का दरवाजा खोल दिया है.
कोहली-शास्त्री राज में खत्म हो रहा था करियर!
उमेश यादव को कोहली-शास्त्री राज में बेहद कम मौके मिलते थे. कोहली-शास्त्री की टीम मैनेजमेंट ने मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए थे, जिसकी वजह से उमेश यादव को मौका मिलना मुमकिन नजर नहीं आता था. उमेश यादव पहले वनडे और फिर टी-20 टीम से बाहर हो गए. उमेश यादव ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अंतिम वनडे और 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम टी20 मुकाबला खेला था. अभी तक खेले 75 वनडे मैचों में उमेश यादव ने 33.63 की औसत के साथ 106 और 7 टी20 मुकाबलों में 24.33 की औसत के साथ 9 विकेट हासिल किए हैं. वनडे और टी20 के बाद उनका टेस्ट करियर भी लगभग बर्बाद हो रहा था. उमेश यादव ने 52 टेस्ट मैचों में 158 विकेट झटके हैं.
साबित हो सकता है रोहित का सबसे घातक हथियार
उमेश यादव लगातार 140-145 की स्पीड से बॉलिंग करते हुए रिवर्स स्विंग की कला जानते हैं. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उमेश यादव रोहित शर्मा और टीम इंडिया के सबसे घातक हथियार साबित होंगे. भारत की टर्निंग पिचों पर उमेश यादव अपनी रिवर्स स्विंग के कारण श्रीलंका के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं. टूटती हुई पिचों पर अगर उमेश यादव गेंदबाजी करते हैं, तो वह दोगुना खतरनाक हो जाते हैं. उमेश यादव अपनी कातिलाना गेंदबाजी में माहिर है. इसकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है.
Remembering former PM Charan Singh, a staunch champion of farmers’ welfare
Of many books he authored, India’s Poverty and Its Solution, an extraordinary work to date, argued that ‘agricultural…

