Health

skin care tips wash your face with salt water to be young for long time know salt water benefits samp | Skin Care: पानी में इस तरह मिलाएं 1 चुटकी नमक और धोएं चेहरा, लंबी उम्र तक दिखेंगे जवान



skin care tips: अगर हम रोजाना सिर्फ सही तरीके से अपना चेहरा धोने लगें, तो आधी स्किन प्रॉब्लम्स से राहत मिल सकती है. शायद आप नमक के पानी से फेसवॉश करने के फायदे नहीं जानते हैं, वरना रोजाना अपना चेहरा धोने के लिए नमक के पानी का इस्तेमाल करते. नमक का पानी चेहरे की चमक को बढ़ाने के साथ लंबे समय तक जवान दिखने में मदद करता है. आइए इस स्किन केयर आर्टिकल में पानी में नमक मिलाकर चेहरा धोने का तरीका और फायदे जानते हैं.
Salt Water Benefits: चेहरा धोने के लिए पानी में कैसे मिलाएं नमकस्किन केयर के लिए आपको 4 कप पानी लेकर करीब 20 मिनट तक उबालना है. इसके बाद पानी को एक एयरटाइट कंटेनर में डालकर इसमें 2 चम्मच समुद्री यानी नॉन-आयोडिनाइज्ड नमक मिलाना है. जब नमक पूरी तरह घुल जाए, तो मिक्सचर को ठंडा होने के लिए छोड़ दें. नमक का पानी ठंडा होने पर इससे चेहरा धो लें.
ये भी पढ़ें: Natural Hair Dye: सफेद बालों को ऐसे बनाया जा सकता है काला और लंबा, 50 की उम्र तक दिखेंगे जवान
Face Wash with Salt Water: नमक के पानी से चेहरा धोने के 4 फायदे
1. मुंहासों का इलाजनमक का पानी नैचुरल तरीके से बैक्टीरिया का अवशोषण कर लेता है और चेहरे के रोमछिद्रों को टाइट करके तेल या गंदगी जमा होने से रोकता है. जिस कारण मुंहासों की समस्या बंद हो जाती है.
2. स्किन कंडीशन से राहतनमक के पानी से चेहरा धोने पर एक्जिमा, सोरायसिस और अत्यधिक ड्राईनेस से छुटकारा मिलता है. क्योंकि, यह नमक पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर होता है.

ये भी पढ़ें: Weight loss food: डाइट में शामिल करें ये हरी सब्जी, पूरे शरीर से पिघल जाएगी चर्बी
3. बेदाग चेहरा पाने का तरीकानमक के पानी से फेसवॉश करना आपके चेहरे को बेदाग बना सकता है. यह एक शानदार एक्सफोलिएंट है, जो कि स्किन से डेड स्किन सेल्स को निकालकर नयी स्किन सेल्स के उत्पादन में मदद करता है.
4. चेहरा जवान बनाता हैनमक का पानी एक नैचुरल डिटॉक्सिफाइर की तरह काम करता है. यह त्वचा से हानिकारक टॉक्सिन और बैक्टीरिया को निकालकर स्किन को लंबे समय तक हेल्दी और जवान बनाए रखने में मदद करता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Scroll to Top