नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका का तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. 3-0 से इस शानदार सीरीज जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने खिलाड़ियों को एक बड़ा मैसेज दिया है. टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह की चिंता करने वालों खिलाड़ियों को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा और बेहद जरूरी अपडेट दिया है. हर कोई ये जानने के लिए बेहद उत्सुक है कि आखिर रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों को क्या कहा है.
अपनी जगह की चिंता करने वालों को रोहित की दो टूक
3-0 से श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘हमारे सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस सीरीज में हमारी टीम के लिए काफी कुछ अच्छा देखने को मिला. हम अपने बेंच स्ट्रेंथ को चेक करना चाहते थे और इसमें हम सफल रहे. जिन खिलाड़ियों को मौका मिला, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. मैं चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी बस अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें.’
रोहित ने इस बयान से मचाई सनसनी
टीम इंडिया में अपनी जगह की चिंता करने वालों खिलाड़ियों को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘टीम इंडिया में रहने या नहीं रहने के बारे में ज्यादा चिंता न करें. अगर किसी खिलाड़ी (श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव) को मौका मिले और वह अच्छा प्रदर्शन करें, तो ये देखकर अच्छा लगता है. यह एक पैटर्न है. हमने बहुत अच्छा खेला. सीरीज से काफी सकारात्मक बातें सामने आईं. हम यह समझना चाहते हैं कि हमारे पास किस तरह की बेंच स्ट्रेंथ है. उन सभी खिलाड़ियों को मौके देना अच्छा है. खिलाड़ियों को यह बताना सबसे अहम है कि टीम में अपनी पॉजिशन के बारे में चिंता ना करें.’
रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमारे पास जो भी कमी है, उसे भरना चाहते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए हम आगे बढ़ना चाहते हैं.’ बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी. पहला टेस्ट मैच मोहाली और दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट फॉर्मेट में होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. इसे लेकर रोहित ने कहा, ‘एक बड़ी चुनौती होने जा रही है, लेकिन लोगों को फॉर्म में रखना हमेशा अच्छा होता है. मोहाली पहुंचने के बाद हम टेस्ट के बारे में सोचना शुरू करेंगे. मैं अभी टेस्ट सीरीज के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. जब मोहाली पहुंच जाएंगे तो उसके बारे में भी सोचेंगे.’
भारत ने श्रीलंका का 3-0 से किया सूपड़ा साफ
बता दें कि भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सफाया कर दिया है. तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 146 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 16.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी से भारतीय टीम को मजबूती मिली. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने रिकॉर्ड 204 रन ठोक डाले. इस दौरान अय्यर ने लगातार तीन अर्धशतक जड़ दिए.
मिल गया ये बड़ा मैच विनर
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों पर 57 रन ठोके थे, जबकि दूसरे टी20 मैच में 44 गेंदों पर 74 रन कूट दिए थे. तीसरे टी20 मैच में भी अय्यर का तूफान नहीं रुका और उन्होंने 45 गेंदों पर 73 रन जड़ दिए. श्रेयस अय्यर को टी20 सीरीज में कुल 204 रन ठोकने के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड मिल गया. श्रेयस अय्यर की कातिलाना फॉर्म को देखकर लगता है कि टीम इंडिया को वो मैच विनर मिल गया है, जिसकी उसे लम्बे समय से तलाश थी.
केवल 10 हजार रुपये की लागत लगाकर तीन महीने में लाखों रुपये कमा रहा किसान, इस खेती ने बना दिया मालामाल!
फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में…

