नई दिल्ली: टीम इंडिया आज श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ रही है. भारतीय टीम आराम से इस सीरीज को पहले ही जीत गई थी. लेकिन फिर भी दूसरे टी20 में एक खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसे कप्तान रोहित ने टीम से बाहर कर दिया है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन चुका था, लेकिन अब रोहित ने उसे बाहर करके ही दम लिया है.
रोहित की आंखों में खटका ये प्लेयर
तीसरे टी20 में कप्तान रोहित शर्मा ने 4 बड़े बदलाव किए. पिछले मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. भुवी ने अपने 4 ओवरों के कोटे में 36 रन दे दिए और उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला. पिछले कुछ महीनों से भुवी लय में कतई नहीं नजर आ रहे हैं. एक-दो मैचों में ऐसा लगता कि वो वापसी कर सकते हैं, लेकिन फिर वो अपने खराब प्रदर्शन को रिपीट करने लगते हैं. ऐसे में उन्हें आखिरी मैच से कप्तान रोहित ने बाहर कर दिया और उनकी जगह आवेश खान को मौका दिया.
रोहित ने किए चार बदलाव
इसके अलावा कप्तान रोहित ने इस मैच में कई बदलाव किए. रोहित ने इस मैच में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को बाहर किया. वहीं ईशान किशन चोट के चलते बाहर हो गए. उनकी जगह आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित जमकर अपनी टीम में खिलाड़ियों का इस्तमाल करना चाहते हैं.
कप्तान रोहित शर्मा ने किया बचाव
दूसरे मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा, लेकिन फिर भी कप्तान रोहित शर्मा ने उनके बारे में कहा, ‘गेंदबाजों पर ज्यादा सख्त नहीं होना चाहता, होती हैं ये चीजें हमने पहले कुछ ओवरों में (बल्लेबाजी पावरप्ले में) अच्छी गेंदबाजी की, उन्हें अच्छी तरह से प्रतिबंधित किया, आखिरी पांच ओवरों में 80 रन लुटाए. यह कुछ ऐसा है जिसे हमें आखिरी पांच ओवरों में की जाने वाली चीजों पर समझने की जरूरत है, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया. पहले 15 ओवर पिच शानदार थी, गेंद अच्छी तरह से आ रही थी और ऐसी चीजें होती रहती हैं.’
दूसरे मैच में भारत की प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आवेश खान
J&K reservation policy draws criticism as open merit gets 192 of 480 medical officer posts
SRINAGAR: Jammu and Kashmir’s existing reservation policy has once again come under scrutiny after the Health and Medical…

