नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे से धर्मशाला में खेला जाएगा. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. भारत अगर ये मैच भी जीत लेता है तो वह तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ कर देगा. इससे पहले वेस्टइंडीज का भी भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया किया था.
चोटिल खिलाड़ियों की भीड़ के बीच चंद घंटों में तीसरा टी20
तीसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बहुत टेंशन में हैं. चोटिल खिलाड़ियों की भीड़ के बीच भारत को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन आज के मैच में उतारनी होगी, तभी श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप का सपना पूरा होगा.
ये है चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट
पिछले मैच में ईशान किशन के सिर में श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा की एक 146 Kmph की रफ्तार वाली बाउंसर जा लगी. गेंद इतनी जोर से लगी कि इशान कुछ देर तक मैदान पर ही बैठे रहे. ईशान किशन इस समय कांगड़ा के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होने के कारण पहले ही टीम से बाहर हो गए थे. आइए एक नजर डालते हैं कि आज के टी20 मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है.
ओपनर्स
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा और वेंकटेश अय्यर ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं. वेंकटेश अय्यर का अब रोल बदलकर रोहित शर्मा का नया ओपनिंग पार्टनर बनाया जा सकता है. वेंकटेश अय्यर इससे पहले नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरते थे. तीसरे टी20 मैच में ईशान किशन की गैरमौजूदगी में वेंकटेश अय्यर ओपनिंग करने उतर सकते हैं.
नंबर 3
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. श्रेयस अय्यर इन दिनों घातक फॉर्म में चल रहे हैं और 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों पर 57 रन ठोके थे, जबकि दूसरे टी20 मैच में 44 गेंदों पर 74 रन कूट दिए थे.
नंबर 4
तीसरे टी20 मैच में संजू सैमसन नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. संजू सैमसन इस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. संजू सैमसन विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं.
नंबर 5
तीसरे टी20 मैच में नंबर 5 पर टीम इंडिया के घातक फिनिशर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करेंगे. धर्मशाला में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने क्रीज पर आते ही ऐसा तूफान मचाया कि टीम इंडिया ने तीन ओवर पहले ही मैच जीत लिया. श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में रवींद्र जडेजा ने सिर्फ 18 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, इसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था. रवींद्र जडेजा का स्ट्राइक रेट इस दौरान 250 का था.
नंबर 6
तीसरे टी20 मैच में नंबर 6 पर ऑलराउंडर दीपक हुडा उतरेंगे. दीपक हुडा नंबर 6 पर फिट बैठते हैं, जो विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ खतरनाक ऑफ स्पिन भी डालते हैं. दीपक हुडा बहुत ही खतरनाक प्लेयर हैं और वह क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं. दीपक हुडा कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं.
नंबर 7 और ऑलराउंडर का रोल
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हर्षल पटेल कातिलाना तेज गेंदबाजी में तो माहिर हैं ही साथ ही वह निचले क्रम में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच का रुख भी पलट देते हैं. हर्षल पटेल के पास रफ्तार के अलावा बेहतरीन स्विंग भी है. हर्षल पटेल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. हर्षल पटेल टीम इंडिया को एक शानदार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का ऑप्शन देते हैं, जिससे भारतीय टीम को बहुत अच्छा बैलेंस मिलता है. हर्षल पटेल गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी भारत को अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं.
स्पिन गेंदबाज
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को मौका मिलना तय है. ये दोनों ही कलाई के बेहतरीन इस्तेमाल से मारक लेग ब्रेक करने में माहिर हैं. युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई अपनी घातक लेग स्पिन से श्रीलंका के बैटिंग ऑर्डर को तबाह कर सकते हैं.
तेज गेंदबाज
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह भारत के तेज गेंदबाज होंगे. हर्षल पटेल तीसरे तेज गेंदबाज होंगे, जो नंबर 7 पर ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाएंगे.
Weather Today: ठंड और कोहरे की पड़ेगी दोहरी मार, इन जगहों पर विजिबिलिटी रहेगी जीरो, सफर करने वाले मौसम विभाग की जान लें सलाह | Weather Update UP MP Punjab Haryana Chandigarh Delhi NCR Dense fog flight train operations affected snowfall rain alert
Today’s Weather Report: दिसंबर के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत का बड़ा हिस्सा घने…

