WEIGHT LOSS TIPS: हरी सब्जियां खाने से कई फायदे मिलते हैं, जिसमें सबसे बड़ा फायदा वेट लॉस है. हरी सब्जियां फैट कम करने के साथ शरीर को पोषण भी देती हैं. लेकिन एक हरी पत्तेदार सब्जी ऐसी भी है, जो सिर्फ बेली फैट ही नहीं बल्कि पूरे शरीर की चर्बी पिघलाने में मदद करती है. इस हरी पत्तेदार सब्जी का नाम पालक है. आइए जानते हैं कि पालक खाने से पूरे शरीर की चर्बी कैसे कम हो जाती है.
Weight loss food: पूरे शरीर की चर्बी पिघलाने के लिए खाएं पालकपालक में आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम आदि पोषक तत्व होते हैं. जो हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल या बल्ड शुगर को सुधारने में मदद करते हैं. लेकिन, पालक खाने से बॉडी फैट भी कम किया जा सकता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
ये भी पढ़ें: इस फल में होता है सबसे ज्यादा Vitamin D, मजबूत हड्डियों और तेज दिमाग के लिए है जरूरी
1. लो कैलोरी फूड है पालकपालक में कैलोरी काफी कम होती है, जिस कारण इसे लो कैलोरी फूड कहा जाता है. वेट लॉस करने के लिए आपको कैलोरी बर्न करनी पड़ती है. इसलिए अगर आप पालक जैसे लो कैलोरी फूड खाते हैं, तो आपको वेट लॉस के लिए कैलोरी बर्न करने में कम मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए आप तेजी से फैट बर्न कर पाते हैं.
2. पालक में फाइबर होता है मौजूदपालक में फाइबर की मात्रा काफी होती है, जो कि वेट लॉस करने के लिए बहुत जरूरी है. फाइबर आपके पेट को देर तक भरा रखता है. जिससे आप अनहेल्दी फूड खाने से बच जाते हैं और आपके शरीर पर अतिरिक्त फैट नहीं चढ़ता है.
ये भी पढ़ें: अगर आपके अंदर है ये आदत, तो बढ़ने लगेगी पेट की चर्बी, निकल आएगी तोंद
3. डिहाइड्रेशन दूर होता हैपालक में करीब 93 प्रतिशत तक पानी होता है, जो शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन दूर करने में मदद करता है. जब शरीर में पर्याप्त पानी होता है, जो मेटाबॉलिज्म तेजी से कार्य करता है और शरीर की चर्बी पिघलाने लगता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ED questions Anil Ambani’s son for second straight day in money laundering case
NEW DELHI: The Enforcement Directorate (ED) on Saturday questioned Jai Anmol Ambani, son of industrialist Anil Ambani, for…

