Sports

india vs sri lanka 3rd t20 series rohit sharma sirja harsha patel ravindra jadeja mayank agarwal Indian team|मैच जीतने का बाद भी इन प्लेयर्स को निकाल बाहर करेंगे रोहित! तोड़ा कप्तान का भरोसा



नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम बहुत ही प्रचंड फॉर्म में चल रही है. उनकी कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत ली है. भारत ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. इस मैच में भारत के कई प्लेयर्स का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. ऐसे में अगले मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. 
ये घातक गेंदबाज हो सकता है बाहर 
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत के कई गेंदबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन का नजारा पेश किया है. इनमें हर्षल पटेल (Harshal Patel) का नाम सबसे आगे है. हर्षल ने श्रीलंका के खिलाफ खूब रन लुटाए. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 52 रन दिए और सिर्फ 1 ही विकेट हासिल कर पाए. विपक्षी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन कूटे. वह प्रभाव छोड़ने में बिल्कुल ही नाकाम रहे. ऐसे में तीसरे टी20 मुकाबले में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को शामिल किया जा सकता है. सिराज बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. सिराज बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे हैं. उनके पास किसी भी पिच विकेट हासिल किए हैं. 
इस ओपनर को मिल सकता है मौका 
दूसरे टी20 मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बहुत ही खराब बल्लेबाजी की. जब टीम इंडिया को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. तब वह भारतीय टीम की मंझधार बीच नाव में छोड़कर पवेलियन लौट गए. उन्होंने सिर्फ 16 रन ही बनाए. वह एक-दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करके फिर फ्लॉप हो जाते हैं. ऐसे में उनकी जगह टीम में शामिल हुए मयंक अग्रवाल (Mayank agarwal) को शामिल किया जा सकता है. मयंक अग्रवाल जब भी क्रीज पर आते हैं, चौको और छक्कों की बरसात कर देते हैं. उनके पास बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है. उनके पास लंबे छक्के लगाने की कला भी है. 
भारतीय टीम ने जीती सीरीज 
भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंका ने भारत को जीतने के लिए 184 रनों का टारगेट दिया, भारत ने श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा की घातक बल्लेबाजी के दम पर मैच जीत लिया. विराट कोहली की जगह खेल रहे श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों में 74 रन बनाए. अंत में जडेजा ने आतिशी बल्लेबाजी की, उनकी बैटिंग देखकर विपक्षी गेंदबाजों दांतो तले उंगलियां दबा लीं. 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चल रही तैयारी 
ऑस्ट्रेलिया में आठ महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप होना है, जिसके लिए भारतीय टीम की तैयारियां बहुत ही शानदार तरीके से चल रहीं हैं. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीती है. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को हराया. श्रीलंका सीरीज के लिए बीसीसीआई ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को ब्रेक दिया है. इसकी वजह से रोहित शर्मा ने नए प्लेयर्स को आजमाया है.



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top