नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी टीम तैयार हैं और फैंस भी. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी नए अवतार में दिखाई दिए हैं. धोनी हमेशा अपने अलग-अलग लुक के चलते फैंस का दिल जीतते रहते हैं. धोनी हमेशा आईपीएल शुरू होने से पहले आईपीएल को प्रमोट करते दिखाई देते हैं जिसके चलते धोनी इस बार भी नए लुक में दिखे हैं. आईपीएल की शुरुआत से पहले इसके ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स का प्रोमो रिलीज होने जा रहा है और इस प्रोमो में धोनी का नया अवतार दिखेगा.
एमएस धोनी का नया अवतार वायरल
स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल सीजन 15 का प्रोमो जल्द ही रीलीज करने वाला है. लेकिन इससे पहले प्रोमो में धोनी के लुक को स्टार स्पोर्ट्स ने फैंस के साथ साझा किया हैं. रिलीज किए गए टीजर में एमएस धोनी का लुक लोकप्रिय नेटफ्लिक्स शो नारकोस के जेवियर पेना से प्रेरित दिखाई दे रहा है, जिन्होंने ड्रग लॉर्ड पाब्लो इस्कोबार के शासन को समाप्त किया. धोनी का ये लुक फैंस काफी पसंद भी कर रहे है. हालांकि प्रोमो रिलीज होने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा.
Stay Tuned#DhonisNewLook #ComingSoon pic.twitter.com/S17D8L7JPD
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 26, 2022
सीजन 15 के लिए CSK तैयार
एमएस धोनी 7 मार्च से सूरत में सीएसके के साथ ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे हैं. ऑक्शन से पहले भी धोनी चेन्नई पहुंचे थे और ऑक्शन में टीम की मदद की थी. धोनी अपने बेहतरीन कौशल और चतुर फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल शुरू होने से पहले ही धोनी ने एक बार फिर अपने बड़े फैसले से सभी को चौंका दिया है. जैसे ही इस बार बीसीसीआई ने महाराष्ट्र में आईपीएल 2022 के पूरे सीजन को कराने का निर्णय लिया, वैसे ही सीएसके ने अपने प्रेक्टीस सेशन को चेन्नई से सूरत में करने का फैसला कर लिया.
आईपीएल 2022 होगा जरा हटके
आईपीएल 2022 में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है. प्रत्येक टीम को अपने ग्रुप की टीमों एवं दूसरे ग्रुप की एक टीम के खिलाफ दो बार, जबकि बाकी चार टीमों से उन्हें सिर्फ एक बार खेलने का मौका मिलेगा. फ्रेंचाइजी को उनके खिताब और उनके द्वारा खेले गए फाइनल की संख्या के आधार पर ग्रुप में बांटा गया है.
Source link

Did Jimmy Kimmel Apologize? Here’s What He Did With His Monologue – Hollywood Life
Image Credit: Disney Jimmy Kimmel delivered an emotional and lengthy monologue during his taped return to ABC on…