Sports

ind vs sl t20 shreyas iyer and ravindra jadeja were the match winners in second match team india rohit sharma | IND vs SL: इन 2 प्लेयर्स ने बचाई कप्तान Rohit Sharma की लाज, हारे हुए मैच में बन गए जीत के सबसे बड़े हीरो



नई दिल्ली: टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने इसी के साथ इस सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया है. कप्तान रोहित शर्मा की सेना एक बार को दूसरे मुकाबले में बड़ी मुसीबत में थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने टीम को हारे हुए मैच में जीत दिला दी. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. 
ये दो खिलाड़ी रहे मैच के असली हीरो
186 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा (1) और ईशान किशन (16) के विकेट बहुत जल्द खो दिए. इसके बाद संजू सैमसन (39) के साथ मिलकर श्रेयस अय्यर ने मैच को संभाला. लेकिन उसके बाद भी मैच श्रीलंका के हाथ में था. तभी रवींद्र जडेजा ने अय्यर के सात मिलकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया. जहां अय्यर के बल्ले से नाबाद 74 रन की मैच जिताऊ पारी निकली वहीं जडेजा ने भी तेज तर्रार 45 रन ठोक डाले. भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो यही दो खिलाड़ी रहे. 
चौके-छक्कों से बांधा समा
अय्यर और जडेजा के बल्ले से जो आंधी निकली वो आज सभी ने देखी. अय्यर ने लिर्फ 44 गेंदों पर 6 चौके और 4 लंबे छक्कों से 74 रन ठोके. वहीं जडेजा की बात ही निराली थी. जडेजा ने सिर्फ 18 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का जड़ 45 रन बना डाले. इसके अलावा संजू सैमसन की 39 रनों की पारी भी कमाल की रही. उन्होंने भी दो चौके और तीन लंबे छक्के लगाए. रोहित के फ्लॉप होने के बाद आज युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. 
भारत ने जीत ली सीरीज
टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हरा कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 186 रनों का टारगेट दिया. 186 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. लेकिन श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन की शानदार पारी के दम पर भारत में इस मुकाबले को 17 गेंद रहते जीत लिया. भारत के गेंदबाज जो इस मैच में फ्लॉप रहे वहीं बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. 



Source link

You Missed

Thousands of Indian-origin truckers affected by new US language rules
Top StoriesNov 3, 2025

अमेरिका में नए भाषा नियमों से प्रभावित हुए हैं हजारों भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर

चंडीगढ़: अमेरिका में इस साल लगभग 7248 व्यावसायिक ट्रक ड्राइवरों को अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षण में असफल होने के…

Muslim cleric booked over alleged ‘anti-national’ activities, foreign funding violations
Top StoriesNov 3, 2025

मुस्लिम क्लर्क के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय’ गतिविधियों और विदेशी फंडिंग उल्लंघन के आरोपों पर केस दर्ज

अधिकारियों ने विदेशी योगदानकर्ताओं से आने वाले संदिग्ध प्रवाह को ट्रेस किया जो इन एनजीओ के जुड़े कई…

Scroll to Top