Sports

Rohit Sharma IND vs SL Virat Kohli Team India Ind Vs SL 2nd T20 Rohit New Record Sanju Samson Shreyes Iyer | रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, विराट-जडेजा जैसे घातक फील्डर्स पर भी पड़े भारी



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. एक ऐसा रिकॉर्ड जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी के नाम नहीं है. रोहित ने धर्मशाला में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में अपने नाम एक और उपलब्धि फील्डिंग करते हुए हासिल कर ली. रोहित बल्ले से तो हमेशा धमाल मचाते ही है, बल्लेबाजी में उनके नाम कई रिकॉर्ड भी है. लेकिन इस बार रिकॉर्ड रन बनाने का नहीं बल्लेबाजों को आउट करने का है. 
टी20 में रोहित के 50 शिकार पूरे
रोहित टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50 कैच लेने पहले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने दूसरे टी20 में विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश चंडीमल का कैच पकड़ा और इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. चांदिमल को जसप्रीत बुमराह ने पारी के 15वें ओवर में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. चांदिमल 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 में 50 या उससे ज्यादा कैच पकड़ने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए, रोहित ने ये उपलब्धि करियर के 124वें टी20 मैच में पूरी की.
कैच की रेस में डेविड मिलर सबसे आगे
अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम है. मिलर ने 95 मैच में 69 कैच लपके हैं. उनके बाद इस सूची में दूसरे पायदान पर मार्टिन गप्टिल हैं. गप्टिल के नाम 112 मैच में 64 कैच दर्ज हैं. इसके बाद रोहित, पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के नाम 50-50 कैच दर्ज हैं. लिस्ट में चौथे नंबर पर मो. नबी का नाम आता है जिनके नाम 47 कैच दर्ज हैं.
रोहित से पीछे विराट कोहली 
रोहित के बाद भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं. कोहली के नाम 43 कैच दर्ज है और भारत के लिए तीसरे पायदान पर सुरेश रैना का नाम काबिज है, रैना के नाम 42 कैच दर्ज हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में विराट दुनिया में फिलहाल 13वें और रैना 14वें पायदान पर हैं.
मुकाबले में भारत की जीत 
सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी भारत का दबदबा रहा. भारत ने दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. भारत को जीत के लिए 184 रन का टारगेट मिला था. टीम इंडिया ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 186 रन बना लिए और सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया.



Source link

You Missed

One arrested in J&K's Kulgam for allegedly providing logistical support to terrorists involved in Pahalgam attack
71 Maoists surrender in Chhattisgarh’s Dantewada in a single day following 'Lon Varratu' campaign appeal
Top StoriesSep 24, 2025

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में ‘लॉन वर्राटु’ अभियान के आह्वान के बाद एक ही दिन में 71 माओवादी सुरक्षित तौर पर आत्मसमर्पण कर गए।

विभिन्न अवसरों पर, सुरक्षा कर्मियों द्वारा विभिन्न साधनों या चैनलों का उपयोग करके प्रतिबंधित संगठन के कैडरों को…

Cracks emerge in Lawrence Bishnoi syndicate amid infighting and betrayals
Top StoriesSep 24, 2025

लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट में दरारें उजागर होती हैं दो-टिकड़ी और दगा की वजह से

चंडीगढ़: जानी मानी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाली अपराध सिंडिकेट के भीतर अंदरूनी दुश्मनी और दावा किए…

Scroll to Top