Sports

कप्तान रोहित शर्मा ने ली चैन की सांस, टी20 सीरीज से बाहर हुए उनके 2 सबसे बड़े दुश्मन| Hindi News



नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ रही है. भारतीय टीम ने आसानी से पहला टी20 मुकाबला 62 रनों से जीत लिया. लेकिन श्रीलंकाई टीम वापसी करने के लिए काफी मशहूर है. सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल श्रीलंका के दो खिलाड़ी एक साथ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. 
श्रीलंका को लगे दो झटके
भारत के खिलाफ पहले टी20 के बाद श्रीलंकाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल श्रीलंका के सीनियर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और स्पिनर महेश तीक्ष्णा हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट के कारण अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं. कुसल मेंडिस एक शानदार बल्लेबाज हैं और उनसे टीम इंडिया को काफी खतरा भी था. कुसल, हालांकि यहीं रुकेंगे क्योंकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. लेकिन अब रोहित सेना के लिए ये सीरीज जीतना और भी आसान हो गया है.
टेस्ट टीम आई भारत
वहीं, स्टार बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के नेतृत्व में एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने और दिनेश चांदीमल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका टेस्ट टीम शुक्रवार को भारत के खिलाफ मोहाली में चार मार्च से शुरू होने वाली दो मैचों की सीरीज के लिए यहां पहुंची. इंग्लैंड में बायो-बबल तोड़ने के आरोप में निलंबित होने वाले निरोशन डिकवेला सजा पूरी करने के बाद टी20 टीम से जुड़ गए हैं. उनके साथ धनंजय डी सिल्वा को भी टी20 टीमें जगह दी गई है.
श्रीलंका के युवा एवं खेल मंत्री नमल राजपक्षे द्वारा अनुमोदित 18 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर रमेश मेंडिस को भी जगह दी गई थी लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बाद में कहा कि वह चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं.
श्रीलंकाई टेस्ट टीम:
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसांका, लाहिरू थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा (उपकप्तान), कुसल मेंडिस (फिटनेस के अधीन), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, चरित असलांका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, सुरंगा लकमल, दुशमंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, लसिथ एम्बुलडेनिया.



Source link

You Missed

DC Edit | Dogmatic Solution to Strays May Not Work
Top StoriesNov 9, 2025

DC संपादकीय | भटके जानवरों के लिए एक कट्टर दृष्टिकोण काम नहीं कर सकता है

सर्वोच्च न्यायालय की तीन न्यायाधीशों की बेंच द्वारा अस्पतालों, बस स्टैंड और डिपो, रेलवे स्टेशनों, शैक्षिक संस्थानों और…

Scroll to Top