Uttar Pradesh

CM योगी का राजतिलक फिर हो… नीलकंठ से प्रार्थना कर रही बहन, जिसने सालों से नहीं बांधी भाई को राखी



UP-Uttarakhand News : उत्तर प्रदेश में सत्ता के लिए संग्राम (UP Election) हो रहा है. खुद योगी आदित्यनाथ मंदिरों में पूजा व प्रार्थनाएं कर रहे हैं, इधर उत्तराखंड में भी उनकी जीत के लिए विशेष दुआएं हो रही हैं. अपने भाई की सफलता की मुराद योगी की बहन पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) में प्रगाढ़ आस्था के केंद्र नीलकंठ महादेव में रोज़ाना मांग रही हैं. सालों से बहन भाई के बीच एक दूरी है, लेकिन बहन के पास छोटे भाई की कई यादें हैं. तस्वीरों में देखिए एक सीएम (Chief Minister) के बेहद सामान्य परिवार की दास्तान. आशीष डोभाल की रिपोर्ट.



Source link

You Missed

Scroll to Top