Sports

एक पल में हीरो से विलेन बन गया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, इस ब्लंडर को देख भड़के रोहित



नई दिल्ली: भारत ने श्रीलंका को लखनऊ में खेले गए पहले टी20 मैच में 62 रनों से रौंदकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा था, जो एक ही पल में इस मैच में हीरो से विलेन बन गया. कप्तान रोहित शर्मा भी इस खिलाड़ी से इतना नाराज हुए कि उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.
हीरो से विलेन बन गया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका की पारी का छठा ओवर युजवेंद्र चहल को सौंपा. युजवेंद्र चहल के इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असालंका ने छक्के के लिए ऊंचा शॉट खेल दिया, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने कप्तान रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल को बेहद नाराज कर दिया. चरित असालंका ने गेंद को हवा में उठा दिया, लेकिन बाउंड्री के पास खड़े श्रेयस अय्यर ने आसान सा लड्डू कैच टपका दिया. उस समय श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असालंका 6 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन श्रेयस अय्यर ने उनको जो जीवनदान दिया उसके बाद चरित असालंका ने 53 रन ठोक दिए.
कप्तान रोहित ने भी पकड़ लिया सिर
बाउंड्री के पास श्रेयस अय्यर ने जैसे ही श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असालंका का आसान सा लड्डू कैच टपका दिया, तो कप्तान रोहित शर्मा ने नाराज होकर अपना सर पकड़ लिया. भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल थोड़े निराश नजर आए. बता दें कि इसी मैच ने श्रेयस अय्यर ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 57 रन ठोके थे, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. श्रेयस अय्यर बैटिंग में हीरो साबित हुए, लेकिन फील्डिंग के दौरान इस हरकत की वजह से वह अचानक विलेन भी बन गए.  
pic.twitter.com/9WcSvMYfaD
— Addicric (@addicric) February 24, 2022
इस ब्लंडर से ये खिलाड़ी मायूस 
जब ये घटना घटी, उस समय युजवेंद्र चहल को इस बात का अंदाजा नहीं था कि श्रेयस ये कैच टपका देंगे जिस वजह से उन्होंने विकेट को सेलिब्रेट करने के लिए दौड़ लगा दी थी. हालांकि थोड़ी ही देर बाद चहल का ये भ्रम टूट गया और उन्हें समझ आ गया कि श्रेयस ने कैच छोड़ दिया है. यहीं वजह है कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस पर रिएक्ट कर रहे हैं.
भारत ने श्रीलंका को रौंदा
बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय टीम ने ईशान किशन (89) और श्रेयस अय्यर (57) की शानदार पारियों के दम पर 199 रन बनाए. 200 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 137 रन ही बना सकी और 62 रनों से ये मुकाबला हार गई. श्रीलंका के लिए चरित असालंका ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए, जिनका कैच श्रेयस अय्यर ने छोड़ा था.  टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान ने 71 गेंदों में 111 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. ईशान किशन ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 89 रन बनाए थे.
वहीं, श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों में 57 रन की नाबाद पारी खेली. श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और कप्तान दासुन शनाका ने एक-एक विकेट लिया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने अपने दबाव में बनाए रखा. भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और वेंकेटेश अय्यर ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, युजवेंद्र चहल और रविंद्र जड़ेजा ने 1-1 विकेट लिए. बुमराह, पटेल और हुड्डा ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है. वहीं, दूसरा टी20 मैच 26 फरवरी को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.




Source link

You Missed

Indian Sikh pilgrims enter Pakistan, first major crossing since Operation Sindoor
Top StoriesNov 4, 2025

भारतीय सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं, ऑपरेशन सिंदूर के पहले बड़े पार के बाद

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत से दर्जनों सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया, जैसा कि एएफपी के पत्रकारों ने…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

तीन दिन का पैकेज 2 लाख! फिर भी कमरे फुल, क्रूज बुकिंग भी 15 गुना बढ़ी, काशी में होटल के दामों ने लंदन-दुबई को भी पीछे छोड़ा

वाराणसी की पर्यटन इंडस्ट्री में जबरदस्त बूस्ट, होटल और क्रूज की बुकिंग तीन से चार गुना बढ़ गई…

Pawan Kalyan Stresses Quality, Zero Irregularities for Rs.2000 Cr SASCI funds for Rural Roads
Top StoriesNov 4, 2025

पवन कल्याण ने 2000 करोड़ रुपये के SASCI के ग्रामीण सड़कों के लिए 2000 करोड़ रुपये के निधि के लिए गुणवत्ता और शून्य अनियमितताओं पर जोर दिया।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के लिए विशेष सहायता…

Scroll to Top