Health

Skin care TIPS These 4 things will remove oil accumulated around nose color of face will change brmp | Skin care TIPS: ये 4 चीजें हटा देंगी नाक के आसपास जमा ऑयल, बदल जाएगी चेहरे की रंगत!



Skin care TIPS: लड़का हो या लड़की सभी को अपनी खूबसूरती का ख्याल होता है, लेकिन चेहरे पर अधिक ऑयल होना आपके लिए मुसीबत भी बन जाता है. नाक के आस-पास स्किन में जमने वाला ऑयल अपने आप में एक समस्या है, जिसकी वजह से स्किन में धूल और गन्दगी चिपकने लगती है, जो आपकी स्किन को खराब करती है और चेहरा और ज्यादा ऑयली दिखने लगता है. इतना ही नहीं इसकी वजह से नाक की  त्वचा में पोर्स बनने लगते हैं और उसमें धूल और गंदगी जमा होने लगती है, जो चेहरे की रंगत बिगाड़ सकती है. 
दरअसल, हर इंसान की स्किन अलग होती है. किसी की ऑयली तो किसी की स्किन रूखी होती है, जबकि किसी की नॉर्मल, लेकिन ऑयली स्किन (Oily Skin) की प्रॉब्लम हर 10 में से 2 लोगों को होती है. इससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपाय भी करते हैं. नाक के आसपास मौजूद तेल और ऑयली स्किन की इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. चेहरे और नाक के आसपास मौजूद ऑयल को हटाने वाली चीजें
1. दहीदही आपकी स्किन पर मौजूद ऑयल को साफ कर सकता है. इसके लिए एक चम्मच दही में नींबू का रस और शहद मिलाएं और इसे अपने चेहरे और खासकर नाक के आसपास के हिस्से में लगाएं. फिर 15 से 20 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें. बाद में साफ पानी से चेहरा धो लें. इससे स्किन में निखार भी आएगा. 
2. नींबूस्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नींबू हमारी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को निकालने में मददगार होता है. इसके लिए आप नींबू के रस को एक कटोरी में निकाल कर इसे कॉटन की सहायता से चेहरे और नाक के साथ वाले हिस्सों पर अच्छे से लगाएं और कुछ समय बाद साफ़ पानी से धो लें.
3. चन्दनकई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट में चन्दन का उपयोग किया जाता है.  आप घर के चन्दन को भी स्किनकेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं. स्किन से ऑयल हटाने के लिए आप एक चम्मच चन्दन पाउडर में दूध मिलकर इसका पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर फेसपैक की तरह लगाएं. इसे 20 से 25 मिनट तक यूं ही छोड़ दें. जब यह अच्छी तरह सुख जाए तब इसे पानी से धो लें. इससे स्किन पर ग्लो आएगा और आपकी स्किन मुलायम हो जाएगी. 
4. शहदसेहत के साथ स्किन के लिए भी शहद बेहद फायदेमंद है. शहद एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल तत्व है, इसे आप रोज़ाना अपने चेहरे पर आसानी से लगा सकते हैं. शहद को नाक के आस-पास लगा कर हल्की-हल्की मसाज करें. यह नाक के आस-पास के हिस्सों पर ऑयल जमा नहीं होने देगा.
Hair Care TIPS: इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बालों में इस तरह लगाएं हल्दी, तेजी से होगी ग्रोथ, चमक भी आएगी
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मिट्टी, बालू और गोबर का ये जुगाड़… 7 दिनों में बता देगा बीज कितना सही? गेहूं की बुवाई से पहले करें ट्राई

गेहूं की बुवाई से पहले किसानों को बीज का जमाव चेक करना चाहिए. अगर बीज खराब या संक्रमित…

Important stanzas of Vande Matram dropped in 1937, divisive mindset still challenge for country: PM Modi
Top StoriesNov 7, 2025

वंदे मातरम के महत्वपूर्ण पंक्तियों को 1937 में हटाया गया था, लेकिन देश के लिए अभी भी विभाजनकारी दृष्टिकोण एक बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है: पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस के खिलाफ एक स्पष्ट हमला किया और कहा कि…

Scroll to Top