Health

orange have the highest vitamin d in fruits know vitamin d foods and benefits samp | इस फल में होता है सबसे ज्यादा Vitamin D, मजबूत हड्डियों और तेज दिमाग के लिए है जरूरी



Vitamin D: दिमाग और हड्डियों के लिए विटामिन डी काफी जरूरी है. शरीर में विटामिन डी की कमी से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और दिमाग भी धीमा हो जाता है. अगर आप पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इस फल (Vitamin D Fruit) को खाना चाहिए. आइए जानते हैं कि किस फल में सबसे ज्यादा विटामिन डी मिलता है.
ये भी पढ़ें: Foods for Strong Heart: दिल को मजबूत बनाने के लिए खाएं ये चीजें, जानें हेल्दी डाइट
Vitamin D in Orange: संतरे में होता है सबसे ज्यादा विटामिन डीआप संतरे को विटामिन-सी फूड (Vitamin C Foods) के रूप में जानते होंगे. लेकिन, यह खट्टा-मीठा फल विटामिन डी के मामले में भी काफी शानदार है. संतरे के अलावा संतरे का जूस (Orange Juice benefits) पीने से भी विटामिन डी प्राप्त होता है. करीब 250 मिलीलीटर ऑरेंज जूस पीने से 100 IU विटामिन डी प्राप्त होता है. विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए संतरा शानदार फल है.
विटामिन डी पाने के लिए क्यों खाएं संतराविटामिन डी फूड्स (Vitamin D Foods) की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इसमें ज्यादातर नॉन-वेज फूड्स या डेयरी उत्पाद शामिल हैं. जिस कारण शाकाहारी लोगों या डेयरी उत्पादों की एलर्जी से परेशान लोग इसे पोषक तत्व को प्राप्त नहीं कर पाते हैं. इसलिए विटामिन डी को पाने के लिए फल का सेवन जरूर करें.

ये भी पढ़ें: Best Sunscreen: फेस पर लगाएं ये होममेड सनस्क्रीन, रंग नहीं होगा काला, कैंसर भी रहेगा दूर
Vitamin D Benefits: विटामिन डी के फायदेशरीर को पर्याप्त विटामिन डी मिलने से निम्नलिखित फायदे मिलते हैं.
हड्डियां कमजोर नहीं होती.
दिल के रोगों से बचाव होता है.
डिप्रेशन से बचाव होता है.
मूड बेहतर रहता है.
वेट लॉस में मदद कर सकता है. आदि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

SGPC acts after Rahul Gandhi honored at gurdwara during his Punjab visit
Top StoriesSep 18, 2025

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राहुल गांधी को गुरुद्वारे में उनके पंजाब दौरे के दौरान सम्मानित करने के बाद कार्रवाई की

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बुधवार को एक प्रवचनकार और एक सेवादार को निलंबित कर दिया,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

रविंद्र-अरुण के नाम दर्ज हैं कई गंभीर मामले, गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग से जुड़े है तार, दिशा पाटनी के घर फायरिंग कर मचाई थी सनसनी

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में शामिल दोनों…

Scroll to Top