नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच लखनऊ के अटल बिहारी मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज बहुत ही अहम है. इसलिए कप्तान रोहित शर्मा बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगे. ऐसे में पहले टी20 मैच में दो प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. ये प्लेयर टीम इंडिया के लिए बड़े बोझ बन गए हैं.
ये घातक गेंदबाज होगा बाहर!
वेस्टइंडीज के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. उनकी गेंदों में वह जादू नजर नहीं आ रहा है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. विपक्षी गेंदबाज उनके खिलाफ जमकर रन बना रहे हैं. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा बोझ बन गए हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मौका दे सकते हैं. सिराज की काबिलियत परखने का यही बेहतरीन मौका है. सिराज बहुत ही खतरनाक फॉर्म में हैं. वह बिल्कुल ही विकेट्स के पास गेंदबाजी करते हैं, ताकि ऐज लगने पर विकेट मिल जाए. श्रीलंका सीरीज में मोहम्मद शमी नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में मोहम्मद सिराज उनकी कमी पूरी कमी कर सकते हैं.
रोहित इस स्पिनर को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता
रवि बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में कातिलाना गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. उनके घातक खेल के कारण ही उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला था. वि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाकर सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से खेलते हुए 23 मैचों में 24 विकेट हासिल किए हैं. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए लखनऊ (Lucknow) टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया है. टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा युजवेंद्र चहल की जगह रवि बिश्नोई को टीम में शामिल कर सकते हैं.
श्रीलंका टीम को करेंगे धराशाही!
श्रीलंका सीरीज के लिए सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद होगी. मैच में भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी को दम दिखाना होगा.
Punjab government to hold special assembly session against replacement of MGNREGA with VB G RAM G
CHANDIGARH: The Aam Aadmi Party-led Punjab government will convene a special session of the state assembly next month…

