Uttar Pradesh

Villagers Sahaso police station area in panic at the sight of bandits in Chambal Valley NODBK



इटावा. चंबल घाटी (Chambal Valley) में एक बार फिर से डाकुओं की आहट (Sound Of Bandits) की खबर सामने आ रही है. खास कर इटावा जिले में अनजान बदमाशों को देखे जाने पर गांव वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि सहसो थाना क्षेत्र (Sahaso Police Station Area) में खेतों में काम कर रहे किसानों ने कई अनजान बदमाशों को देखा है. इससे वे लोग सहम गए हैं. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही सहसो थानाध्यक्ष तेज सिंह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा अज्ञात लोगों को खेतों में देखे जाने की सूचना दी गई है. ऐसे में संबंधित खेतों से जाने के रास्ते पर एक किलोमीटर से अधिक जगह में काबिंग की गई. कहीं पर भी कोई बदमाश या अज्ञात व्यक्ति नहीं दिखाई दिया. लेकिन खोजबीन की जा रही है. साथ ही पुलिस ने खेतों से लगे जंगल में भी कांबिग करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, अजीत की गढ़िया गांव में किसानों ने आधा दर्जन अज्ञात लोगों को खेतों से निकलकर बीहड़ की ओर जाते देखा था. ऐसे में ग्रामीण भयभीत हो उठे. ग्रामीणों का मानना है कि मध्य प्रदेश क्षेत्र में अज्ञात डकैट घटनाओं को अंजाम देकर उत्तर प्रदेश के बीहड़ों में घुस आए हैं, जो बीहड़ में डेरा डाले हुए हैं. अज्ञात दस्यु दल होने की खबर से क्षेत्र के किसान खेतों की रखवाली करने के लिए रात्रि में एकत्रित होकर जा रहे हैं.
भयबस गांव की ओर भाग खड़ा हुआअजीत की गढ़िया गांव निवासी कैलाश मिश्रा, राजू सिंह, रामकरण, बृजेंद्र सिंह और लऊआ पंडित ने बताया कि बीहड़ में कोई न कोई तो है. जो लोग खेतों पर देखे गए वे सभी संदिग्ध व्यक्ति हैं. वो मध्य प्रदेश बॉर्डर की ओर से निकलकर चंबल नदी के किनारे- किनारे चलते-चलते बीहड़ों की तरफ निकल गए. ऐसे में खेतों पर काम करने जाने पर डर लगने लगा है. इस कारण हम लोग सामूहिक तौर पर खेतों की ओर जा रहे हैं. कहीं कोई डाकू छुपा हुआ न हो. इन लोगों का कहना है कि बदमाश हाथों में हथियार लिए थे या नहीं शाम होने के कारण दिखाई नहीं दिया.
गांव में आकर लोगों को बताया और पुलिस को सूचना दीवहीं, दूसरे किसान बलवीर सिंह ने जानकारी दी कि वो अपनी पत्नी बल्लो देवी के साथ सरसों के खेतों से चारा लेकर घर की ओर आ रहा था. तभी खेतों से चार अज्ञात लोग अचानक निकल पड़े जिनको देखकर मैं डर गया. चारों लोग बीहड़ के रास्ते की तरफ निकल गये. अज्ञात बदमाशों के निकलते ही हम लोग खेतों में चारा छोड़कर घर की ओर भाग खड़े हुए. गांव में आकर लोगों को बताया और पुलिस को सूचना दी.

आपके शहर से (इटावा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chambal news, Chambal valley owl, Dacoit, Etawah news, Uttar pradesh news



Source link

You Missed

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

पत्रकार ने कश्मीर और PoK की कर दी तुलना, बताई ऐसी बातें, जानकर आपको होगा गर्व
Uttar PradeshNov 5, 2025

सुपर कंप्यूटर से बदलेगी सीएसजेएमयू की तस्वीर, अब पढ़ाई और रिसर्च होगी तेज

कानपुर में तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ी छलांग, सीएसजेएमयू में सुपर कंप्यूटिंग हब की स्थापना कानपुर में छत्रपति…

Scroll to Top