Sports

selectors sanju samson include in T20 world cup 2022 australia in indian team t20 squad rohit sharma chetan | सेलेक्टर्स हुए इस खिलाड़ी के मुरीद, टी20 वर्ल्ड कप में खुले हैं Team India के दरवाजे



नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों के लिए भारतीय लगातार सीरीज खेल रही है और इसमें जीत भी रही है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार टीम में प्रयोग कर रहे हैं और इसमें सफल हो रहे हैं. भारत को 24 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलना है, लेकिन इससे पहले सेलेक्टर्स एक खिलाड़ी के मुरीद हो गए हैं और उसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 की योजना का अहम हिस्सा बताया.
इस खिलाड़ी के मुरीद हुए सेलेक्टर्स 
मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने शनिवार को कहा था कि संजू सैमसन साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए चीजों की योजना में हैं, रोहित ने भी उसी प्रकार से कहा, ‘क्योंकि टीम प्रबंधन के रूप में, हम उस व्यक्ति में बहुत अधिक क्षमता, प्रतिभा और मैच जीतने की क्षमता देखते हैं. मुझे उम्मीद है कि जब भी उन्हें मौका मिलता है तो हम उसे वह आत्मविश्वास देने की कोशिश करेंगे, जो वह चाहते हैं. वह निश्चित रूप से विचार कर रहे हैं, यही कारण है कि वह टीम का हिस्सा हैं.’ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया गया है और यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन उन्हें अंतिम एकादश में मौका देता है या नहीं. 
रोहित शर्मा ने की तारीफ 
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की तारीफ करते हुए कहा कि दाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज (Wicketkeeper batsma) बेहद प्रतिभावान है. उन्होंने कहा, ‘सैमसन के बारे में बात करूं तो मुझे लगता है कि आपको पता है कि उसमें प्रतिभा है. हमने उसे जब भी आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए देखा और अन्य टूर्नामेंट में, उसने ऐसी पारियां खेली जहां सभी लोग उसकी पारी से मोहित हो गए.’
रोहित (Rohit Sharma) ने कहा, ‘‘उसके पास सफल होने के लिए जरूरी कौशल है. काफी लोगों के पास कौशल, प्रतिभा होती है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह होता है कि आप उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं और मुझे लगता है कि यह संजू को समझना होगा कि वह अपनी प्रतिभा का कैसे इस्तेमाल करना चाहता है और वह कैसे इसका अधिकतम फायदा उठा सकता है.
संजू सैमसन को मिला मौका 
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे बताया कि अब विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन पर निर्भर है कि वह अपनी बल्लेबाजी क्षमता का अधिकतम लाभ उठाएं. सैमसन सात महीने बाद राष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर रहे हैं, क्योंकि ऋषभ पंत को ब्रेक दिया गया है. संजू सैमसन बहुत ही खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. उनके घातक खेल को देखते हुए ही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने उन्हें अपना कप्तान बनाया है. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी प्रतिभा के दम पर पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया है. 
शानदार विकेटकीपर हैं संजू 
संजू की विकेटकीपिंग स्किल (Wickekeeping Skill) भी बहुत ही शानदार हैं वह पलक झपकते ही स्टंपिंग कर देते हैं. आईपीएल (IPL) में संजू सैमसन 121 मैचों में 3068 रन बनाए हैं, जिसमें दो आतिशी शतक शामिल हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाही कर सके. संजू ने भारत के लिए 1 वनडे में 46 रन और 10 टी20 मैचों में 117 रन बनाए हैं. अब कप्तान रोहित शर्मा को उनसे श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top