Uttar Pradesh

8 feet long snake entering the main market of bulandshahr created a stir nodelsp



बुलंदशहर के सिटी मार्केट में अचानक एक सांप घुस आने से अफर तफरी मच गई.Bulandshahr News: बुलंदशहर के सिटी मार्केट में अचानक एक सांप घुस आने से अफर तफरी मच गई. 8 फिट लंबे सांप को देख लोग इधर उधर भागने लगे. वहां हड़कंप मच गया.बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में कोतवाली नगर क्षेत्र के सिटी मार्केट में अचानक एक सांप (Snake) घुस आने से अफर तफरी मच गई. यहां के अंसारी रोड पर मुख्य बाजार में 8 फिट लंबा सांप देखते ही लोग इधर उधर भागने लगे. भरे बाजार में लोग सांप को देख अपनी गाड़ियां छोड़ भागे, जिससे वहां जाम लग गया. सांप तेजी से भीड़ की ओर बढ़ता और दोपहिया वाहनों में घुसने की कोेशिश करता. घंटों सांप ने लोगों के बीच दहशत पैदा की. बाद में उसे बोरे में बंद कर जंगल में छोड़ा गया.
बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में अचानक लोगों के चीखने की आवाजें सुनाई दीं और लोग इधर उधर भागने लगे. पता चला कि 8 फीट लंबा सांप बाजार में घुस आया है. यह देख अंसारी रोड मुख्य बाजार में हड़कंप मच गया. बाजार के मुख्य मार्ग पर काफी देर तक दोनों तरफ जाम लग गया. भरे बाजार 8 फिट लंबा विशाल सांप निकलने के बाद सभी लोग देखकर दंग रह गए थे. सांप काफी तेज रफ्तार में भागते हुए भीड़ की ओर दौड़ने लगा और लोगों की दो पहिया व चार पहिया गाड़ियों में घुसने की कोशिश करने लगा.
इस वजह से सभी लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर भागने लगे. सांप के इधर उधर भागने का यह ड्रामा घंटो तक चलता रहा, लेकिन वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाकर सांप को पकड़ने की कोशिश शुरू की. कफी मशक्कत के बाद एक बोरे में सांप को बंद कर लिया गया. इसके बाद उसे जंगली इलाके में ले जाकर छोड़ दिया गया. बाजार से सांप पकड़े जाने के बाद वहां लोगों और व्यापारियों ने राहत की सांस ली. पूरा मामला बुलंदशहर जनपद की नगर कोतवाली इलाके के प्रमुख मार्केट अंसारी रोड चौराहे का है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Chirag Paswan thanks BJP, JD(U) for ‘showing big heart’ in NDA seat-sharing ahead of Bihar polls
Top StoriesOct 18, 2025

चिराग पासवान ने बिहार चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे के लिए बीजेपी और जेडीयू को ‘बड़े दिल’ दिखाने के लिए धन्यवाद दिया है।

पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और भाजपा का…

Scroll to Top