Sports

टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने किया साफ, T20 में सबसे ज्यादा इन प्लेयर्स को मिलेगा मौका



लखनऊ: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल शाम 7 बजे से लखनऊ में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में इस साल नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाने के दावेदारों की संख्या बढ़ने के कारण टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बहुत सारे एक्सपेरिमेंट करने से बचेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम श्रीलंका को भी कड़ा सबक सिखाने की कोशिश करेगी और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को ऐसा करने का दावेदार भी माना जा रहा है.
टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका 
श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने की इच्छा के बावजूद टीम इंडिया का मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अधिक से अधिक खिलाड़ियों को जितना संभव हो सके, मौके देने की कोशिश करेगा. विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलेंगे.
टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने किया साफ
कोहली की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर को अधिक ओवर खेलने और बड़ा स्कोर बनाकर मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की करने का अवसर मिलेगा. कोहली की वापसी के बाद उनका नंबर तीन पर खेलना तय है. गायकवाड़ और अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में नहीं चल पाए थे और वे श्रीलंका के खिलाफ इसकी भरपाई करना चाहेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने ‘फिनिशर’ की भूमिका अच्छी तरह से निभाई थी. यदि वह अपनी गेंदबाजी में थोड़ा सुधार कर लें तो भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक अदद ऑलराउंडर होगा.
इन खिलाड़ियों के पास बेहतरीन मौका 
सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से वेंकटेश की जिम्मेदारी बढ़ गई है. संजू सैमसन को भी टीम में लिया गया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन उन्हें Playing 11 में कहां फिट करता है. स्पिनर रवि बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रभाव छोड़ा था. तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय आक्रमण मजबूत हुआ है. भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर वह मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे.
टीम कॉम्बिनेशन को लेकर काफी स्पष्ट तस्वीर
कोच राहुल द्रविड़ ने हाल में कहा था कि उनके और रोहित के सामने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम कॉम्बिनेशन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट तस्वीर है. द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद कहा था, ‘मुझे लगता है कि मेरे और रोहित तथा चयनकर्ताओं और प्रबंधन के बीच इसको (टीम संयोजन) लेकर स्पष्ट तस्वीर है.’
द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसका कोई तय फार्मूला है लेकिन हम (टी20 वर्ल्ड कप के लिए) संयोजन और संतुलन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं. हम इसी के इर्द गिर्द टीम को तैयार कर रहे हैं और खिलाड़ियों के कार्यभार को संतुलित कर रहे हैं.’ द्रविड़ ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए हमें कैसा कौशल चाहिए उसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है जिसके आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं. हमने कोई निश्चित मानदंड तय नहीं किए हैं, लेकिन हम सभी को उचित मौका देना चाहते हैं.’
जहां तक श्रीलंका का सवाल है तो उसे हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बल्लेबाज किसी भी मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. कप्तान दासुन शनाका को उम्मीद रहेगी कि भारतीय पिचों पर अनुकूल परिस्थितियों में उनके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे. गेंदबाजी विभाग में श्रीलंका को लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की कमी खलेगी जो कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अभी तक उससे नहीं उबर पाए हैं.
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसाल मेंडिस, चरित असलंका (उप-कप्तान), दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणाथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महेश तीक्षाना, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियान डेनियल.



Source link

You Missed

Who Was Michael Willis Heard? All About the 'Yes King' Personality Who Died
HollywoodNov 11, 2025

माइकल विलिस हियर्ड कौन थे? ‘जैसे किंग’ व्यक्तित्व के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

माइकल विलिस हियर्ड: जिसने ‘यस किंग’ मेम बनाया था माइकल विलिस हियर्ड एक सोशल मीडिया प्रतिभाशाली और कंटेंट…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

“हर तरफ लाशें और धुआं”… दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस।

दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस दिल्ली में हुए…

Scroll to Top