Sports

Rohit Sharma भी नहीं बचा पाए अपने जिगरी यार का करियर! सेलेक्टर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता



नई दिल्ली: सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब से कप्तान बने हैं. तभी से वह खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाने जाते हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है, लेकिन टीम में एक धाकड़ बल्लेबाज को जगह नहीं मिली है. ये बल्लेबाज चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. ये खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कि जिगरी यार है. फिर भी रोहित शर्मा इस प्लेयर का करियर नहीं बचा पाए. 
खतरे में पड़ा इस प्लेयर का करियर 
श्रीलंका सीरीज के लिए धाकड़ ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टी20 और टेस्ट दोनों ही टीम में जगह नहीं मिली है. शिखर ने ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया (Team India) को कई मैच जिताए हैं. फिर भी सेलेक्टर्स उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला था, लेकिन इस प्लेयर को एक ही मैच में खेलने का मौका मिल पाया और वह उसमें वह कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए थे. अब सेलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका सीरीज से भी बाहर कर दिया है. ऐसे में  शिखर धवन के करियर पर पावरब्रेक लगते हुए दिखाई दे रहे हैं. 
रोहित के साथ जमी थी ओपनिंग जोड़ी 
2013 चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को ओपनिंग करने के लिए उतारा था. तभी से ये दोनों भारतीय बल्लेबाजी की नींव बन गए. इन्होंने मिलकर टॉप ऑर्डर में ढेरों रन कूटे थे. रोहित (Rohit Sharma) के साथ धवन ने दुनिया के हर मैदान में रन बनाए. बड़े से बड़े गेंदबाज इन की बल्लेबाजी देखकर दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में रोहित शर्मा की केएल राहुल (KL Rahul) के साथ जोड़ी बन गई है. ऐसे में सेलेक्टर्स शिखर धवन को हाशिए पर धकेलने लगे. अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टीम में वापसी नामुमकिन नजर आ रही है. 
शानदार रहा शिखर धवन का करियर 
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) किसी समय भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम के मजबूत स्तंभ थे, लेकिन समय के साथ कहानी बदल गई. उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 149 वनडे मैचों में 6284 रन बनाए और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. वह पिछले चार साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी फॉर्म आती जाती रही है. एक मैच में उनका बल्ला चल जाता है, तो अगले दो मैचों में खामोश रहता है. टीम इंडिया में उनकी जगह कई युवा प्लेयर्स ने ली है. ऐसे में उनके करियर पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है. 
युवाओं को मिला मौका 
टीम इंडिया में आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. संजू सैमसन की काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी संभव हुई है. वहीं, ऋषभ पंत के बैक अप के तौर पर केएस भरत (KS Bharat) को मौका मिला है. भरत ने आईपीएल में ढेरों रन कूटे हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी हुई है. युवा खिलाड़ियों के दम पर भारतीय टीम श्रीलंका फतह कर सकती है. 
श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम:
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव और आवेश खान.
भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

मिर्जापुर का मिनी गोवा… यहां पहाड़ों और झरनों के बीच मिलेगा स्वर्ग, नजारा मोह लेगा आपका मन!

मिर्जापुर का मिनी गोवा: यहां पहाड़ों और झरनों के बीच मिलेगा स्वर्ग का नजारा मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर बरकछा…

Delhi HC asks DU to file reply on pleas to condone delay in filing appeals
Top StoriesNov 12, 2025

दिल्ली हाई कोर्ट ने डीयू से कहा कि वह अपीलों में देरी को क्षमा करने के अर्जी पर जवाब दायर करे

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैचलर…

J&K police raid 200 locations in Kulgam in major crackdown on banned Jamaat-e-Islami
Top StoriesNov 12, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई में कुलगाम में 200 स्थानों पर छापेमारी की।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को पुलिस ने बैन किए गए जमात-ए-इस्लामी (जेई) के खिलाफ बड़ा अभियान…

Scroll to Top