Sports

IPL से बाहर होने पर BCCI से वापसी की ‘भीख’ मांग रहा ये प्लेयर! कहा- कहीं तो खेलने दो



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन धमाकेदार रहा और कई खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीम ने करोड़ों उड़ा दिए. लेकिन कई दिग्गज प्लेयर्स को ऑक्शन में खरीददार तक नहीं मिला. इन्हीं प्लेयर्स में से एक नाम दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का भी था. मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना का इतना खराब समय कभी नहीं आया कि 10 टीमों में से उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिल पाया. यहां तक कि रैना की टीम सीएसके ने भी उन्हें नहीं खरीदा. अब रैना ने बीसीसीआई से सरेआम एक बड़ी अपील कर दी है. 
रैना की बीसीसीआई से अपील
आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद सुरेश रैना ने बीसीसीआई से एक अपील की है. रैना ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बीसीसीआई कम से कम इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे खिलाड़ियों को बाहरी लीग खेलने की परमीशन दे. रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा, ‘हम जहां चाहें वहां खेले. जब आप आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी नहीं हो. आजकल डोमेस्टिक क्रिकेट में भी इंटरनेशल लेवल का कम्पटीशन है. अगर हम कुछ महीने क्वालिटी क्रिकेट खेलेंगे, चाहे वो CPL हो या BBL तो ऐसा लगेगा कि हम अब रेड़ी हैं. आप देखों कि बाहर के सारे प्लेयर्स खेलते हैं. फिर खिलाड़ी कमबैक करते है अपने देश के लिए. हम लोगों के पास कोई और दूसरा प्लान भी नहीं हैं.’
सीएसके ने किया रैना को इग्नोर
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में रविवार को यहां दस फ्रेंचाइजी टीमों के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) नहीं बिके. पहले दिन अनसोल्ड रहने के बाद अनुभवी बल्लेबाज, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उन्हें नीलामी के अंतिम दिन भी फ्रेंचाइजी द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया, जिसका मतलब था कि रैना Suresh Raina) पहली बार आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे. यहां तक कि उनकी अपनी टीम सीएसके ने भी उन पर बोली नहीं लगाई. सुरेश रैना बहुत ही धाकड़ खिलाड़ी हैं. 
 
Please @ImRo45 consider #SureshRaina for #MumbaiIndians team.#Boycott_ChennaiSuperKings pic.twitter.com/yiCiZX0gbc
— Jyoti Suman (@Jas23478675) February 15, 2022
2008 से सीएसके में शामिल 
सुरेश रैना (Suresh Raina) 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग के साथ जुड़ गए थे. उन्होंने अपने दम पर सीएसके को कई मैच जिताए. नंबर तीन पोजिशन पर वह हमेशा ही सीएसके के लिए संकटमोचन रहे. वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के जाने जाते रहे हैं. उनकी हमेशा ही महेंद्र सिंह धोनी के साथ जोड़ी जमी है. आईपीएल के इतिहास में वह सबसे ज्यादा रने बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं. उनसे आगे केवल विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा हैं.




Source link

You Missed

Indian Navy to buy Underwater
Remotely Operated Vehicles from Odisha-based startup
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय नौसेना ओडिशा स्थित एक स्टार्टअप से अंडरवाटर रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स खरीदेगी

कोराटिया के अनुसार, इसके यूडब्ल्यूआरओवी पहले से ही सेल, इंडियन ऑयल, इंडियन रेलवे, और टाटा स्टील जैसे ग्राहकों…

Trump says US trying to get Bagram Airfield back from Taliban in Afghanistan
WorldnewsSep 18, 2025

ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका अफगानिस्तान में बग्रम एयरफील्ड को तालिबान से वापस पाने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार “बाग्रम एयरफील्ड” को वापस पाने की कोशिश…

Scroll to Top