Sports

रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही बदल दी तकदीर, भारत ने वर्ल्ड क्रिकेट में किया ये बड़ा कमाल



नई दिल्ली: रोहित शर्मा ने टेस्ट, वनडे और टी20 कप्तान बनते ही टीम इंडिया की तकदीर बदल दी. भारत ने वर्ल्ड क्रिकेट में एक बड़ा कमाल किया है. टीम इंडिया ने ICC T20I रैंकिंग में इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्थान हासिल कर लिया है. यह भारत की टी20 इंटरनेशनल मैचों में लगातार नौवीं जीत थी, जबकि फुलटाइम कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में यह टीम इंडिया की लगातार छठी टी20 जीत थी. भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की है.
रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही बदल दी तकदीर
टी20 रैंकिंग में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया आधिकारिक रूप से नंबर वन पर विराजमान हो गई. आखिरी बार भारतीय टीम 3 मई 2016 को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टॉप पर थी. टीम इंडिया 12 फरवरी 2016 से 3 मई 2016 तक इस स्थान पर बनी रही.
वेस्टइंडीज के खिलाफ ये टी20 सीरीज जीत भारत की घर पर लगातार छठी टी20 सीरीज जीत थी. भारत आखिरी बार 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में घरेलू सीरीज हारा था. तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 185 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई.
भारत ने वर्ल्ड क्रिकेट में किया ये बड़ा कमाल
भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ 31 गेंदों में 65 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंदों में 35 रनों की शानदार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान एक चौका और 7 छक्के लगाए. सूर्यकुमार को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. रोहित शर्मा के लिए यह लगातार तीसरी सीरीज जीत है. इससे पहले रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 में न्यूजीलैंड को 3-0 से पीटा था. बतौर कप्तान अपने घर पर रोहित ने 15 में से अभी तक कुल 14 मुकाबले जीते हैं.
वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया. भारत के लिए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 22 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए. कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया यह मुकाबला भारतीय टीम ने 17 रन से अपने नाम किया. टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज का 3-0 से सफाया किया.



Source link

You Missed

J&K Rajya Sabha polls spark ‘match-fixing’ allegations as BJP wins one seat
Top StoriesOct 27, 2025

जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनावों में ‘मैच फिक्सिंग’ के आरोपों का उजागर हुआ है, जिसमें भाजपा ने एक सीट जीती है।

जम्मू-कश्मीर के पहले राज्यसभा चुनाव के बाद आर्टिकल 370 के समाप्ति के बाद, राज्यसभा चुनावों ने विवाद पैदा…

SC directs chief secretaries of states to appear before it on November 3 in stray dogs case
Top StoriesOct 27, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को विलुप्त कुत्तों के मामले में अदालत के सामने पेश होने के लिए निर्देशित किया है।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों…

Scroll to Top